Flashback 2019: इस साल पर्दे पर छाया रहा बायोपिक फॉर्मूला, कोई बना PM तो किसी ने लक्ष्मीबाई बन जीता दिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 30, 2019 04:15 PM2019-12-30T16:15:09+5:302019-12-30T16:15:09+5:30

इस साल भी कई बड़ी बायोपिक फिल्में रिलीज हुई हैं। आइए साल के खत्म होने से पहले बात करते हैं उन बायोपिक फिल्मों की जो इस साल रिलीज हुईं।

bollywood flashback 2019: list of Bollywood biopic Movies of 2019 best biopic movies bollywood this year full of biopic | Flashback 2019: इस साल पर्दे पर छाया रहा बायोपिक फॉर्मूला, कोई बना PM तो किसी ने लक्ष्मीबाई बन जीता दिल

Flashback 2019: इस साल पर्दे पर छाया रहा बायोपिक फॉर्मूला, कोई बना PM तो किसी ने लक्ष्मीबाई बन जीता दिल

2019 के खत्म होने में अब थोड़ा ही समय बचा है। ये साल अपनी कई खट्टी मीठी यादें लेकर जा रहा है। इस साल कई नायाब फिल्में पर्दे पर रिलीज की गई हैं। इनमें से कुछ ही थी जो सफल हुईं और कुछ को सफलता हाथ लगी।

पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में बायोपिक फिल्म बनाने पर जोर दिया जा रहा है। ये बायोपिक पर्दे पर खूब हिट भी हुई है।  इस साल भी कई बड़ी बायोपिक फिल्में रिलीज हुई हैं। आइए साल के खत्म होने से पहले बात करते हैं उन बायोपिक फिल्मों की जो इस साल रिलीज हुईं। 

द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर

11 जनवरी 2019 को द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रोल में नजर आए।इस फिल्म से अनुपम ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था।

मणिकर्णिका -द क्वीन ऑफ झांसी

25 जनवरी को 'मणिकर्णिका -द क्वीन ऑफ झांसी' पर्दे पर रिलीज हुई थी।रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित ये फिल्म थी। कंगना रनौत इस फिल्म में लीड रोल में थीं। फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन फिल्म फैंस को काफी पसंद आई थी।

ठाकरे

निर्देशक अभिजीत पांसे की फिल्म ठाकरे भी 2019 को पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म बाला साहब ठाकरे के जीवन पर आधारित थी।  फिल्म में ठाकरे की भूमिका अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने और उनकी पत्नी की भूमिका अमृता राव ने निभाई थी।

पीएम नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी पर्दे पर इसी साल रिलीज हुई। फिल्म 24 जुलाई को रिलीज की गई। फिल्म में मोदी के किरदार में एक्टर विवेक ओबेरॉय नजर आए थे।  फिल्म में विवेक की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।

सुपर 30

बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर 30 भी इसी साल 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। इस फिल्म में ऋतिक के काम की काफी तारीफ की गई थी।

सांड की आंख

भारत की सबसे उम्रदराज महिला शार्प शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी थी सांड की आंख जो शूटर दादी के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। इस फिल्म को पर्दे पर पेश किया गया। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आई थीं।

Web Title: bollywood flashback 2019: list of Bollywood biopic Movies of 2019 best biopic movies bollywood this year full of biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे