Birthday Special: बॉलीवुड में मीनाक्षी शेषाद्रि की खूबसूरती के थे कई दीवाने, फिर ऐसा क्या हुआ कि छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

By अमित कुमार | Published: November 16, 2020 08:42 AM2020-11-16T08:42:34+5:302020-11-16T10:05:14+5:30

मीनाक्षी ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म पेंटर बाबू से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म हीरो से मिली थी।

bollywood actress meenakshi sheshadri birthday interesting facts you should know about that | Birthday Special: बॉलीवुड में मीनाक्षी शेषाद्रि की खूबसूरती के थे कई दीवाने, फिर ऐसा क्या हुआ कि छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

मीनाक्षी शेषाद्री। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights16 नवंबर 1963 को पैदा हुईं मीनाक्षी की खूबसूरती के दीवाने कई एक्टर थे।अनिल कपूर से लेकर गायक कुमार सानू तक से उनका नाम जोड़ा गया था।'विजय', 'साधना', 'दामिनि', 'बड़े घर की बेटी' और 'घराना' में काम करने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया था।

बॉलीवुड में कई हिट फिल्म देने वाली फेमस एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। ऋषि कपूर से लेकर सन्नी देओल तक के साथ मीनाक्षी की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट रही थी। फिल्म 'विजय', 'साधना', 'दामिनि', 'बड़े घर की बेटी' और 'घराना' में काम करने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया था। 

16 नवंबर 1963 को पैदा हुईं मीनाक्षी की खूबसूरती के दीवाने कई एक्टर थे। अनिल कपूर से लेकर गायक कुमार सानू तक से उनका नाम जोड़ा गया था। मीनाक्षी और कुमार सानू की अफेयर की खबरों ने काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरी थी। सानू उस समय शादीशुदा थे, लेकिन इसके बाद भी ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सानू और मीनाक्षी एक-दूसरे शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 

महेश भट्ट की फिल्म जुर्म के सेट पर कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्री की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद इन दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया। रिपोर्ट की मानें तो कुमार सानू और मीनाक्षी ने तीन साल तक अपना अफेयर छिपाए रखा था। इन दोनों की अफेयर के कारण सानू की शादीशुदा जिंदगी भी खराब हो रही थी और नौबत तलाक तक पहुंच गई थी। 

हालांकि, बाद में सानू और मीनाक्षी एक-दूसरे की सहमति से अलग हो गए थे। स्कसेसफुल होने के बाद भी मिनाक्षी ने फिल्मों को अलविदा कह दिया। मीनाक्षी ने साल 1950 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर के साथ शादी कर ली। शादी के बाद वह अमेरिका के टेक्सास में जा कर बस गईं। चैरिश डांस स्कूल के नाम से मीनाक्षी अपना एक डांस स्कूल भी चलाती हैं जो उन्होंने साल 2008 में खोला था। मीनाक्षी भले ही अब फिल्मों से दूर हों, लेकिन फैंस आज भी उनके बारे में जानने को बेताब रहते हैं। 

Web Title: bollywood actress meenakshi sheshadri birthday interesting facts you should know about that

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे