एक्टर मनोज बाजपेयी को आते थे डराने वाले कॉल्स, लोग नशे में कॉल करके उनको धमकी देते थे...

By वैशाली कुमारी | Published: August 3, 2021 07:09 PM2021-08-03T19:09:33+5:302021-08-03T19:09:33+5:30

इंटरव्यू में जब मनोज से पूछा गया कि क्या उन्हें वास्तविक जीवन में कोई डरावनी कॉल आई है, इस एक्टर ने जवाब देते हुए कहा,"ओह, कई बार"।

Bollywood actor Manoj Bajpayee used to get intimidating calls, the actor revealed | एक्टर मनोज बाजपेयी को आते थे डराने वाले कॉल्स, लोग नशे में कॉल करके उनको धमकी देते थे...

फिल्म "डायल 100"में मनोज बाजपेयी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

Highlightsसत्या, कौन, पिंजर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, स्पेशल-26 जैसी फिल्मों में अपनी अहम भूमिका निभाई।सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।कभी-कभी लोग नशे में कॉल करके मेरा मजाक भी बनाते थे। 

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह कई बार बुली और धमकी भरे कॉल्स का शिकार हो चुके हैं, कई बार उनके पास लोग नशे में कॉल करके उनको धमकी देते थे और उनका मजाक बनाते थे।

बता दें कि हाल ही में आने वाली फिल्म "डायल 100"में मनोज बाजपेयी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें इनको एक दुखी माँ का कॉल जाता है, जो अपने बेटे की मौत का बदला लेने की माँग करती है। फिल्म "डायल100" 6 अगस्त को ZEE5 , OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

इसी दौरान ई-टाइम के साथ Zoom पर एक इंटरव्यू में जब मनोज से पूछा गया कि  क्या उन्हें वास्तविक जीवन में कोई डरावनी कॉल आई है, इस एक्टर ने जवाब देते हुए कहा,"ओह, कई बार।" इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होनें आगे बताया कि मेरे करियर के शुरुआती दौर में, मैं हर कॉल उठाता था और कुछ कॉल अजीब समय पर आया करते थे, जिसमें लोग मुझे धमकाते थे, कभी मेरी कॉस्ट का मजाक बनाते थे, कभी-कभी लोग नशे में कॉल करके मेरा मजाक भी बनाते थे। लेकिन  अब मैं शाम 7:30 बजे कोई कॉल नहीं उठाता।

उन्होंने कहा कि, आज देर शाम आपसे बात कर रहा हूं क्योंकि यह मेरी जॉब है और यही मुझे करना है। नहीं तो मैं 7:00-7:30 बजे के बाद अपने फोन को साइलेंट करके दूर रख देता हूं| बता दें कि मनोज ने 1994 में "बैंडिट क्वीन" के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने सत्या, कौन, पिंजर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, स्पेशल-26 जैसी फिल्मों में अपनी अहम भूमिका निभाई।

वहीं मनोज बाजपेई को कैन यू हियर  इट?,  द फैमिली मैन-2 और  एंथोलॉजी -2  जैसी सीरीज में भी दर्शकों का खुब प्यार मिला है। मनोज को इस साल की शुरुआत में उनके करियर के तीसरे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फिल्म "भोसले" में इनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Web Title: Bollywood actor Manoj Bajpayee used to get intimidating calls, the actor revealed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे