रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग शुरु हो शुरू हो गई है। अक्षय और कैटरीना कैफ फिल्म ईद 2020 को पर्दे पर रिलीज होगी। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही पहले पता चल गया है कि फिल्म की कहानी सामने आ गई है।
- सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एटीएस अफसर वीर सूर्यवंशी के किरदार में नजर आएंगे। जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे।
- खास बात ये है कि सूर्यवंशी 90's के समय की कहानी होगी। जब देश में सीसीटीवी नहीं हुआ करते थे और ना ही सोशल मीडिया का रूप था। ऐसे वक्त के रूप को रोहित शेट्टी ने इस बार कहानी में बुना है।
- इस फिल्म को साउथ की रीमेक बताया जा रहा है। यह तमिल फिल्म Theeran Adhigaaram Ondru का हिंदी वर्जन है। लेकिन रोहित शेट्टी ने इससे इंकार किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी ओरिजनल है।
-पहली बार साथ सूर्यवंशी के साथ अक्षय कुमार पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम करने वाले हैं। कैट और अक्षय की सुपरहिट जोड़ी भी फैंस को एक बार फिर से दीवाना करने वाली है।