बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने CAA, NRC के जवाब में कहा- लोग अपनी बात कहने के लिए खड़े हैं, मैंने खाना-पानी पहुंचाया है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 10:13 AM2020-01-29T10:13:27+5:302020-01-29T10:13:27+5:30

विद्युत जामवाल ने CAA और NRC के मुद्दे पर कहा कि कोई ट्विटर पर बोल रहा है तो कोई चैनल पर मगर अब कहने सुनने का वक्त नहीं है अब करने का वक्त है। मैंने इन धरनों में जाकर खाना-पानी पहुंचाया है।

bollywood action hero actor vidyut jammwal talks about current social situation and his personal life | बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने CAA, NRC के जवाब में कहा- लोग अपनी बात कहने के लिए खड़े हैं, मैंने खाना-पानी पहुंचाया है

विद्युत जामवाल ने अब तक 'बुलेट राजा', 'कमांडो 2', 'कमांडो 3', 'जंगली', 'फोर्स' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Highlightsविद्युत जामवाल ने कहा कि लोग सही के लिए खड़े हैं या गलत के लिए लेकिन अपनी बात को कहने के लिए खड़े हैं तो उनकी बेसिक जरूरत तो पूरी होनी ही चाहिए।विद्युत ने कहा कि मैं इस मसले पर कुछ बोल नहीं रहा हूं मैं बस वही कर रहा हूं जो मुझे लोगों के लिए करना चाहिए।

बॉलीवुड कलाकार और अपनी फिल्मों में एक्शन अवतार में नजर आने वाले विद्युत जामवाल ने रियल लाइफ में भी एक अलग मुकाम हासिल किया है। मार्शल आर्ट सीखने वाले विद्युत मार्शल आर्ट में देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा विद्युत जामवाल लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए भी समय निकालते हैं। विद्युत जामवाल स्कूल कॉलेज में देश के युवाओं से भी मिलते रहते हैं।

एक न्यूज वेबसाइट के साथ बातचीत में विद्युत जामवाल ने CAA और NRC को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि '15 दिन पहले की बात है जब मैं मुम्बई में हो रहे प्रोटेस्ट में गया था। वह गलत कर रहे हैं या सही यह तो बात की बात थी लेकिन मुझे जो बुरा लगा वह यह कि इतने सारे लोग भूखे और प्यासे थे। कोई उन्हें पानी तक नहीं पूछ रहा था। 

विद्युत जामवाल ने कहा कि कोई ट्विटर पर बोल रहा है तो कोई चैनल पर मगर अब कहने सुनने का वक्त नहीं है अब करने का वक्त है। मैंने इन धरनों में जाकर खाना-पानी पहुंचाया है। अरे वह सही के लिए खड़े हैं या गलत के लिए लेकिन अपनी बात को कहने के लिए खड़े हैं तो उनकी बेसिक जरूरत तो पूरी होनी ही चाहिए। मैं इस मसले पर कुछ बोल नहीं रहा हूं मैं बस वही कर रहा हूं जो मुझे लोगों के लिए करना चाहिए।

सुपरहिट ऐक्शन फिल्म 'कमांडो' से डेब्यू करने वाले विद्युत जामवाल ने अब तक 'बुलेट राजा', 'कमांडो 2', 'कमांडो 3', 'जंगली', 'फोर्स' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Web Title: bollywood action hero actor vidyut jammwal talks about current social situation and his personal life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे