सलमान खान की आगामी फिल्म भारत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मूवी रिलीज से पहले फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। शानदार टीजर के बाद से ही ट्रेलर को लेकर हर किसी के अंदर उत्सुकता है।
जो अब खत्म होने वाली है। अली अब्बास जफर ने हिंट दे दी है कि फिल्म का ट्रेलर इसी महीने फैंस से रुबरु हो जाएगा। अली अब्बास जफर ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें टीम को लोग फिल्म के ट्रेलर के म्यूजिक की मिक्सिंग करते नजर आ रहे हैं।
फैंस सोचेंगे कि यह फोटो तो साधारण सी है। इसमें क्या अलग है। तो आपको बता दें कि, तस्वीर के साथ अली ने इस बात की भी ऐलान कर दिया कि वो 24 अप्रैल को फिल्म के ट्रेलर की सौगात सलमान खान के फैंस को देने वाले हैं।
अली के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस के ट्वीट्स की मानों बाढ़ सी आ गई हो। एक यूजर ने लिखा कि, 'यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टार होगी।'
वही दूसरे यूजर ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा कि, 'आखिरकार हम कैटरीना के लुक को देख पाएंगे।'
एक ने लिखा कि मैं इस बात को लिख कर दे सकता हूं कि सलमान भी की फिल्म बॉक्स ऑफ्स पर एक नया इतिहास रचाने वाली है।'
सलमान और कटरीना के अलावा ट्रेलर में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही की झलक देखने को मिले। आपको बता दें कि, फिल्म इस साल ईद को मौके पर रिलीज होने वाली है।