आमिर खान के 'भारत में असुरक्षित महसूस' वाले बयान पर खुलकर बोले अदनान सामी, कहा- इस देश में मुस्लिम होने के...

By अमित कुमार | Published: February 29, 2020 10:45 AM2020-02-29T10:45:26+5:302020-02-29T10:45:26+5:30

इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'आइडियाज कॉन्क्लेव' में सीएए को लेकर अदनान से जब पूछा गया कि वो भारत में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं तो इस पर उनका जवाब हां था।

Being Muslim If I Chose India Shows How Secure I Am said Adnan Sami for CAA | आमिर खान के 'भारत में असुरक्षित महसूस' वाले बयान पर खुलकर बोले अदनान सामी, कहा- इस देश में मुस्लिम होने के...

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और सिंगर और म्यूजिशन अदनान सामी।

Highlightsबॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने साल 2015 के दौरान कहा था कि वह देश में होने वाली कई घटनाओं से चिंतित हैं। साल 2015 में आमिर खान के भारत में 'असुरक्षित महसूस करने वाले' बयान पर भी सामी ने अपनी बात रखी

लंदन में जन्मे पाकिस्तानी मूल के सिंगर और म्यूजिशन अदनान सामी अब भारत को अपना घर मानते हैं। इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'आइडियाज कॉन्क्लेव' में सीएए को लेकर अदनान से जब पूछा गया कि वो भारत में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं तो इस पर उनका जवाब हां था। सीएए को लेकर सामी ने कहा, 'नागरिकरता संसोधन कानून ऐसे लोगों के लिए है जो हमारे देश की नागरिकता हासिल करना चाहते हैं। जो पहले से भारत के नागरिक हैं, उनके लिए नहीं है और एक मुस्लिम होने के नाते में भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं।'

इसके अलावा साल 2015 में आमिर खान के भारत में 'असुरक्षित महसूस करने वाले' बयान पर भी सामी ने अपनी बात रखी। सामी ने कहा, 'भारत में असुरक्षित महसूस करने वाले हर शख्स के लिए यही उत्तर है कि मैं एक मुस्लमान होने के नाते अपने देश यानी भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता हूं।' वहीं दिल्ली हिंसा को उन्होंने देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया और साथ ही सबसे मिलजुल कर रहने की अपील भी की। 

साल 2015 में आमिर खान ने दिया था ये बयान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने साल 2015 के दौरान कहा था कि वह देश में होने वाली कई घटनाओं से चिंतित हैं। वह घर पर जब अपनी वाइफ किरण से बात करते हैं तो वह कहती हैं कि क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए? आमिर ने बताया कि किरण को ये डर है कि आने वाले समय में हमारे आस-पास का माहौल कैसा होगा? क्या हमारे बच्चे सुरक्षित रह पाएंगे? किरण के डर को देखते हुए मैं खुद को कमजोर महसूस करता हूं।


अदनान सामी को पद्मश्री देने से नाराज थीं स्वरा भास्कर 

अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार दिये जाने की घोषणा को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सरकार पर निशाना साधा था। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर तीखा विरोध जताते हुए भास्कर ने एक रैली में कहा था, "इस देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को पकड़ने की कानूनी प्रक्रिया पहले से वजूद में है। आपने (सरकार) इसी प्रक्रिया के तहत सामी को भारतीय नागरिकता दे दी और अब उन्हें पद्मश्री के लिये भी चुन लिया।" 

Web Title: Being Muslim If I Chose India Shows How Secure I Am said Adnan Sami for CAA

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे