विवेक ओबेरॉय का टूटेगा सपना, उनसे पहले इस शख्स ने पर्दे पर निभाया पीएम मोदी का किरदार- जानिए कैसे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 10, 2019 09:57 AM2019-01-10T09:57:28+5:302019-01-10T12:06:32+5:30

 एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर रिलीज के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द पर्दे पर आने वाली है। इसका पहला पोस्टर रिलीज भी फैंस के सामने आ गए हैं।

before vivek oberoi this actor going to be in screen as pm modi | विवेक ओबेरॉय का टूटेगा सपना, उनसे पहले इस शख्स ने पर्दे पर निभाया पीएम मोदी का किरदार- जानिए कैसे

फाइल फोटो

बॉलीवुड में बीते कई दिनों से बायोपिक का ट्रेंड जोरों पर है। किसी ना किसी हस्ती के जीवन पर आधारित फिल्म पर्दे पर उतारी जा रही है। खेल के बाद अब राजनेताओं के जीवन पर भी फिल्में बन रही हैं।  एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर रिलीज के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द पर्दे पर आने वाली है। इसका पहला पोस्टर रिलीज भी फैंस के सामने आ गए हैं। फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में पीएम मोदी का करिदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। 

फिल्म के पोस्टर के बाद फैंस के बीच पीएम मोदी के पर्दे पर देखने को लेकर उत्सुकता भी बढ़ गई है।  लेकिन ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी का किरदार कोई बड़े पर्दे पर निभा रहा है। दरअसल विवेक से पहले ही पर्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार एक्टर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘उरी’ में दिखाया जा रहा है। 

यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी में पीएम मोदी का किरदार भी दिखाया गया है। , इस फिल्म में पीएम मोदी के किरदार में अभिनेता एक्टर राजित कपूर नजर आ रहे हैं। 

फिल्म में पीएम मोदी का किरदार कुछ सीन्स में ही दिखाया गया है। फिल्म में मोदी के रोल में उनको कैमियो है जो फैंस के लिए एक सरप्राइज है। वहीं, राजित कपूर ने पीएम मोदी का किरदार निभाने के लिए अपनी बॉडी लेंग्वेज पर काफी काम किया है। फिल्म में राजित काफी हद तक पीएम की छवि को पर्दे पर उकेरने दिखाई दे रहे हैं। फैंस 2018 में राजित फिल्म ‘राजी’ में बी नजर आ चुके हैं। फिल्म राजी में राजित आलिया भट्ट के पिता की भूमिका निभाते दिखाई दिए थे। 

विवेक कर रहे हैं मेहनत

खबर के अनुसार बायोपिक के लिए विवेक ने अपनी बॉडी पर मेहनत करनी शुरू कर दी है और इसकी शूटिंग के लिए दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को चुना गया है। इसमें मोदी के जीवन के सभी उतार चढ़ाव को दिखाया जाएगा। इस फिल्म को उमंक कुमार पेश कर रहे हैं। 

English summary :
After the controversial trailer of the movie The Accidental Prime Minister based on the life of former Prime Minister Manmohan Singh in which Anupam Kher plays the lead role, the movie based on the life of Prime Minister Narendra Modi was announced in which Vivek Oberoi is in the role of PM Modi. But it's not the first time that an actor is playing the role of PM Modi.


Web Title: before vivek oberoi this actor going to be in screen as pm modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे