सिनेमा वॉच सस्पेन्स का चक्रव्यूह है 'बदला', आमिताभ-तापसी को दिखेगा जोड़

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 9, 2019 08:46 AM2019-03-09T08:46:48+5:302019-03-09T08:46:48+5:30

badla amitabh bachchan taapsee pannu badla review | सिनेमा वॉच सस्पेन्स का चक्रव्यूह है 'बदला', आमिताभ-तापसी को दिखेगा जोड़

सिनेमा वॉच सस्पेन्स का चक्रव्यूह है 'बदला', आमिताभ-तापसी को दिखेगा जोड़

'बदला' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता थी. इसके दो कारण हैं. एक तो 'पिंक' के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री तापसी पन्नू की जोड़ी एक बार फिर 'बदला' में देखने की चाह थी और दूसरा कारण रहा निर्देशक सुजॉय घोष. घोष ने विद्या बालन स्टारर 'कहानी', उसके सीक्वल 'कहानी 2' और 'तीन' जैसी सस्पेन्स थ्रिलर फिल्मों के बाद मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'बदला' बनाई है. फिल्म 'बदला' की कहानी नैना सेठी (तापसी पन्नू) नामक महिला के ईद-गिर्द बुनी गई है.

विवाहित होने के बावजूद नैना का अर्जुन जोसेफ (टोनी ल्यूक) के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होता है. बाद में उसकी हत्या का आरोप नैना पर लगता है. सारे सबूत भी नैना के खिलाफ होते हैं. इस मामले में अपनी वकालत करने के लिए नैना प्रसिद्ध वकील बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) को चुनती है. एडवोकेट गुप्ता ने पिछले चालीस साल में कोई भी केस हारा नहीं है. ऐसे में नैना के खिलाफ ठोस सबूत होने के बावजूद क्या गुप्ता इस मामले में उसे बाइज्जत बरी करवाने में सफल हो पाते हैं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

फिल्म 'बदला' स्पेनिश फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' का रीमेक है. पूरी फिल्म के अधिकतर हिस्से में एक ही अपराध को लेकर आरोपी और उसके वकील के बीच इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए किया गया वाद-विवाद रेखांकित किया गया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के अभिनय की जुगलबंदी दर्शकों को बांधे रखती है. इसमें एक घर, उस घर में वकील और आरोपी के बीच जारी संभाषण ज्यादा से ज्यादा दिखाया गया है. इसके बावजूद फिल्म देखते समय कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होती. इसे फिल्म की सबसे बड़ी खूबी माना जा सकता है. इसका श्रेय निर्देशक सुजॉय घोष के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू को दिया जाना चाहिए. निर्देशक घोष 'कहानी' जैसी फिल्म के बाद एक बार फिर दर्शकों को सस्पेंस में उलझाए रखने में कामयाब रहे हैं.

फिल्म का उत्तरार्द्ध जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे फिल्म के प्रति दिलचस्पी बढ़ती जाती है. दो लोगों के बीच संवादों की भरमार और सीन की कमी होने के बावजूद दर्शकों को फिल्म की कहानी में उलझाए रखने का कमाल स्क्रप्टि राइटर ने बखूबी करके दिखाया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के अलावा अमृता सिंह, प्रकाश राज, टोनी ल्यूक, मानव कौल और तनवीर घानी जैसे कलाकारों ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. सस्पेंस के इस चक्रव्यूह में उलझकर देखो, फिल्म की अच्छाई पता चल जाएगी.

Web Title: badla amitabh bachchan taapsee pannu badla review

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे