Baagi 3 Review: जबरदस्त एक्शन के बाद भी फिल्म कहीं चूकती सी आ रही है नजर, पढ़ें फिल्म का रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 6, 2020 02:31 PM2020-03-06T14:31:15+5:302020-03-06T14:31:15+5:30

बागी 3 के ट्रेलर में तो टाइगर श्रॉफ ने दमदार एक्‍शन से सभी का ध्‍यान खींच ल‍िया था। क्‍या पर्दे पर वह उम्‍मीदों पर खरे उतरे, पढ़ें हमारे र‍िव्‍यू में

baaghi-3 movie review in hindi tiger shroff shraddha kapoor riteish deshmukh ankita lokhande ahmed khan | Baagi 3 Review: जबरदस्त एक्शन के बाद भी फिल्म कहीं चूकती सी आ रही है नजर, पढ़ें फिल्म का रिव्यू

Baagi 3 Review: जबरदस्त एक्शन के बाद भी फिल्म कहीं चूकती सी आ रही है नजर, पढ़ें फिल्म का रिव्यू

Highlightsबागी फ्रैंचाइजी की ये तीसरी फ‍िल्‍म हैदूसरी बार टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी नजर आएगी

टाइगर श्रॉफ और रीतेश देशमुख की फिल्म बागी 3 पर्दे पर पेश हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल गया था कि फिल्म में जबदस्त एक्शन के साथ दो भाईयों के प्यार को दिखाया जाएगा। जबरदस्त एकक्शन, डांस और रोमांस से भरी फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म बागी और बागी 2 के बाद इसकी तीसरा पार्ट पेश किया गया है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म-

फिल्म की कहानी

बागी 2 भाइयों की कहानी है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और विक्रम (रीतेश देशमुख) अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे होते हैं। विक्रम जब भी किसी मुसीबत में होता है अपने भाई को याद करता है। जब विक्रम पुलिस ज्वाइन कर लेता है उसके बाद भी वह रॉनी की मदद लेता है। श्रद्धा यानी बबली टाइगर की गर्लफ्रेंड बनी हैं। फर्स्ट हाफ ठीक ठाक चलता है जिसमें शानदार एक्शन कॉमेडी सब मिलती है। सभी विक्रम सीरिया पहुंच जाता है जहां उसका किडनैप होता है। ऐसे में रॉनी अकेले सीरिया सबसे लड़ता है अपने भाई को बचाने के लिए।


एक्टिंग

एक्टिंग के नाम पर फिल्म चूकती सी नजर आई है। जो इमोशन्स की जरूरत थी वो कहीं कही नदारत नजर आए। टाइगर श्रॉफ ने भले की बहुत बेहतरीन एक्शन किए हों लेकिन वह एक्टिंग में चूकते नजर आए। वहीं बात रीतेश देशमुख की करें तो ऐसा लग रहा है कि वह रॉनी बोलने के अलावा फिल्म में कुछ नहीं  कर रहे हैं। श्रद्धा और अंकिता लोखंड़े ने जरुर ठीक ठीक प्रदर्शन किया है।

क्या देखें क्या नहीं

फिल्म में जबदस्त एक्शन को परोसा गया है। बाकी दो फिल्मों की तरह से फिल्म में उत्सुकता पेश की गई है। फिल्म के एक्शन सीन्स सीटी बजाने पर मजबूर कर देंगे।  लेकिनसबसे बड़ी कमी है कमजोर स्‍क्र‍िप्‍ट जिससे एक्‍शन सीन छोड़ द‍िए जाएं तो बाकी वक्‍त कुर्सी पर टिक कर बैठना मुश्‍क‍िल हो जाता है। फिल्म में कोई भी ऐसा गाना नहीं है जो जुबान पर चढ़ सके।

Web Title: baaghi-3 movie review in hindi tiger shroff shraddha kapoor riteish deshmukh ankita lokhande ahmed khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे