Video: इस म्यूजिक वीडियो में अटल जी के साथ नजर आए थे शाहरुख़ खान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 16, 2018 02:32 PM2018-08-16T14:32:31+5:302018-08-16T17:18:45+5:30

अपने साहित्यिक जीवन में अटल जी ने 'क्या खोया क्या पाया जग में' 'मौत से ठन गई', 'मैं न चुप हूं न गाता हूं' और 'राह कौन सी जाऊं मैं' जैसे कई शानदार कविताएं लिखी हैं। 

Atal bihari vaypayee music album video samvedna filmed on shahrukh khan | Video: इस म्यूजिक वीडियो में अटल जी के साथ नजर आए थे शाहरुख़ खान

Video: इस म्यूजिक वीडियो में अटल जी के साथ नजर आए थे शाहरुख़ खान

मुंबई, 16 अगस्त: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। एम्स में भर्ती वाजपेयी जी को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। एक दिग्गज नेता होने के अलावा अटल जी एक जाने-माने साहित्यकार और पत्रकार भी रह चुके हैं। उनकी कविताओं की किताबें काफी फेमस रहीं हैं। जो आज भी युवाओं के बीच काफी पापुलर हैं। 

अटल जी की कुछ कविताएं ऐसी भी हैं जिन्हें बॉलीवुड में भी फिल्माया गया है। साल 1999 में उनकी मशहूर कविता 'क्या खोया क्या पाया जग में' को शाहरुख खान पर फिल्माया गया। इस गीत को गजल गायक जगजीत सिंह ने अपनी मखमली आवाज दी है।

इस एलबम का नाम 'संवेदना' है। एल्बम की शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज के साथ शुरू होती है। जिसमें अटल जी की कुछ तस्वीर भी नजर आती है। 
  
बता दें कि अपने साहित्यिक जीवन में अटल जी ने 'क्या खोया क्या पाया जग में' 'मौत से ठन गई', 'मैं न चुप हूं न गाता हूं' और 'राह कौन सी जाऊं मैं' जैसे कई शानदार कविताएं लिखी हैं। 

Web Title: Atal bihari vaypayee music album video samvedna filmed on shahrukh khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे