Paatal Lok Webseries Review:जयदीप अहलावत ने 'पाताल लोक' में मचाया हंगामा, जबरदस्त क्राइम और बेजोड़ थ्रिलर का मिलेगा भरपूर डोज

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 15, 2020 02:28 PM2020-05-15T14:28:17+5:302020-05-15T20:24:18+5:30

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी पाताल लोक वेब सीरीज में जबरदस्त क्राइम के साथ बेजोड़ थ्रिलर है जो आपको पूरी तरह से बांधकर रखती है।

Anushka Sharma Paatal Lok Webseries Review | Paatal Lok Webseries Review:जयदीप अहलावत ने 'पाताल लोक' में मचाया हंगामा, जबरदस्त क्राइम और बेजोड़ थ्रिलर का मिलेगा भरपूर डोज

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसुदीप शर्मा ने वेब सीरीज को बहुत ही सरल तरीके से लिखा  जिससे आप कहानी से पूरी तरह कनेक्ट हो पाते हैं। एक्टिंग के मामले में तो हाथीराम चौधरी ने सबको पीछे छोड़ दिया, मतलब उनका एक अलग ही रंग देखने को मिला। ओवर ऑल सीरीज आपको पाताल लोक से स्वर्ग लोक तक के सफ़र पर ले जाती है।

डिजिटल रिव्यू: पाताल लोक (वेब सीरीज)
स्टार्स: जयदीप अहलावत, नीरज कबी, अभिषेक बनर्जी, इश्वाक सिंह, गुल पनाग 
निर्देशक: अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय
सृजनकर्ता: सुदीप शर्मा
ओटीटी: प्राइम वीडियो
रेटिंग: 4/5

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण आजकल ऑडियंस OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म या वेब सीरीज देखकर अपना समय बिता रहे हैं। हालांकि अभी तक  इस साल कोई ऐसी वेब सीरीज नहीं आई जिसने मिर्ज़ापुर या सेक्रेड गेम्स की तरह तहलका मचा दिया हो। लेकिन अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी पाताल लोक वेब सीरीज में जबरदस्त क्राइम के साथ बेजोड़ थ्रिलर है जो आपको पूरी तरह से बांधकर रखती है। मेरा प्लान था की एक एपिसोड देखकर बाकी वीकेंड पर खत्म कर दूंगी। लेकिन यकीन मानिए रात को देखना शुरू किया और पता ही नहीं चला कब सुबह हो गई। जबसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर  वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तभी से लोगो को का इंटरेस्ट इसे देखने को काफी बढ़ गया था। इस सीरीज को Avinash Arun & Prosit Roy ने डायरेक्ट किया है वही सुदीप शर्मा ने इसे लिखा है जयदीप अहलावत, नीरज काबी,अभिषेक बनर्जी और गुल पनाग जैसे अमेजिंग एक्टर्स इस सीरीज में आपको देखने को मिलेंगे। तो चलिए अब आपको बताते हैं इस वेब सीरीज के बारे में... 

ये कहानी एक पुलिस वाले हाथीराम चौधरी की है जिनकी वाट्सअप यूनिवर्सिटी के मुताबिक,  दुनिया में तीन लोक हैं। स्वर्ग लोक- जहां बड़े लोग रहते हैं। धरती लोक- जहां वह रहता है। पाताल लोक- जहां उसकी पोस्टिंग है। हाथीराम चौधरी का किरदार जयदीप अहलावत निभा रहे हैं। एक बड़े टीवी पत्रकार की कथित तौर पर हत्या कर निकले चार अपराधी स्पेशल सेल के निशाने पर होते हैं।  दिल्ली पुलिस की  स्पेशल सेल इन चारो क्रिमिनल हथौड़ा त्यागी, टोप सिंह, चीनी और कबीर एम को गिरिफ्तार कर लेती हैं। इन पर मीडिया टाईकून संजीव मेहरा  की हत्या की साजिश का आरोप है। यह केस हाथीराम को सौंपा जाता है। केस में कई पहलू हैं, जिसे हाथीराम को सुलझना है। अब हाथीराम ये केस सुलझा पाते है या नहीं इसकें लिए आपको ये वेब सीरीज देखनी पड़ेगी। 

सुदीप शर्मा ने वेब सीरीज को बहुत ही सरल तरीके से लिखा  जिससे आप कहानी से पूरी तरह कनेक्ट हो पाते हैं। जैसे जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है वैसे वैसे ये सीरीज आपको अपनी ज़ब्त में ले लेती है। आप पूरे 9 एपिसोड एक ही बारे में देख लेंगे। लोकल भाषा, लोकेशन और  डायलॉग्स सुदीप शर्मा ने पूरी तरह से पकड़ बनाई है। सुदीप शर्मा ने इससे पहले एनएच 10' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फ़िल्में लिख चुके हैं। डायरेक्शन के मामले में भी Avinash Arun & Prosit Roy कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

दमदार एक्टिंग ने फूंकी वेब सीरीज में जान

एक्टिंग के मामले में तो हाथीराम चौधरी ने सबको पीछे छोड़ दिया, मतलब उनका एक अलग ही रंग देखने को मिला। चाहे एक्सप्रेशंस हो या फिर डायलॉग डिलीवरी आप उनके  किरदार को महसूस कर पाएंगे। एक परेशान पुलिस वाला, जो घर, समाज और ऑफ़िस तीनों जगह लड़ रहा है। नीरज काबी एक मीडिया टाइकून के किरदार में आपका दिल जीत लेंगे। नेटफ्लिक्स की 'ताजमहल' में उर्दू की शायरी से संजीव मेहरा की elite क्लास वाली इंग्लिश तक नीरज अपने आप को पूरी तरह से जस्टिफाई करते है। अब हथोडा त्यागी के लिए क्या कहे। भले ही अभिषेक बनर्जी के पास डायलॉग कम हो पर वो अपनी आंखों और एक्शन से बहुत कुछ कह जाते है। इसके अलावा गुल पनाग, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त, आकाश खुराना ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। 

ऑडियंस का मिल रहा ज़बरदस्त रिस्पांस 

ओवर ऑल सीरीज आपको पाताल लोक से स्वर्ग लोक तक के सफ़र पर ले जाती है। डायरेक्शन, एक्टिंग. डायलाग, लोकेशन, स्क्रीनप्ले, बैकग्राउंड स्कोर हर एक चीज़ पर बहुत मेहनत  की गई है जिसकी वजह से इस सीरीज को ऑडियंस का ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। ड्रोन से लेकर क्लोज़ शॉट्स तक कैमरे का हर एंगल आपको टीवी से चिपका के रखेगा। सीरीज में आपको रोमांच और एक्शन भरपूर मिलेगा। मुझे लगता है एक लंबे वक़्त  के बाद हिंदी वेब सीरीज़ में क्राइम के जॉनर में कुछ बेहतरीन देखने को मिलेगा। हा बस  एंड थोड़ा आपको  निराश कर सकता है। बाकी सीरीज देखते वक़्त इयरफ़ोन ज़रूर पहन लें। 

English summary :
Paatal Lok web series, produced by Anushka Sharma's production house, has an unmatched thriller with tremendous crime that will keep you full entertainment.


Web Title: Anushka Sharma Paatal Lok Webseries Review

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे