Coronavirus: अनुष्का ने पति विराट के साथ लॉकडाउन को लेकर शेयर किया स्पेशल वीडियो, कहा-आपकी एक लापरवाही हमें...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 25, 2020 03:16 PM2020-03-25T15:16:18+5:302020-03-25T15:16:18+5:30

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वीडियो में कहा है कि कोरोनावायरस से जंग जीतने में समय लगेगा और हौंसला लगेगा।

anushka sharma and virat kohli appeal to people for being careful over coronavirus | Coronavirus: अनुष्का ने पति विराट के साथ लॉकडाउन को लेकर शेयर किया स्पेशल वीडियो, कहा-आपकी एक लापरवाही हमें...

फाइल फोटो

Highlightsअनुष्का ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों फैंस को कोरोनावायरस और 21 दिन के लॉकडाउन के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे हैंविराट-अनुष्का न केवल कोरोनावायरस से जंग जीतने का प्रण लिया, बल्कि फैंस को लापरवाही न दिखाने की भी सलाह दी।

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस से पीएम मोदी द्वारा मंगलवार को देश में घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। अनुष्का ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों फैंस को कोरोनावायरस और 21 दिन के लॉकडाउन के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे हैं।  दोनों ने न केवल कोरोनावायरस से जंग जीतने का प्रण लिया, बल्कि फैंस को लापरवाही न दिखाने की भी सलाह दी।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वीडियो में कहा है कि कोरोनावायरस से जंग जीतने में समय लगेगा और हौंसला लगेगा।  आप सभी कर्फ्यू का उल्लंघन न करें, यह महत्वपूर्ण है कोरोनावायरस से लड़ने के लिए। विराट कोहली  वीडियो में कहते नजर आते हैं कि घर पर ही रहिए, अपने परिवार को और अपने आप को बचाइये कोरोनावायरस से।


 घर से निकलकर, मोर्चा बनाकर और शोर मचाकर कोरोनावायरस से जंग हीं जीती जा सकती है। आपकी एक लापरवाही की वजह से हम सबको और पूरे देश को चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत। इस तरह से विराट अनुष्का ने देशवासियों को कोरोना से लड़ने की खास सलाह दी है।

दुनियाभर में 100 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से  18 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित की है। भारत में इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। 

Web Title: anushka sharma and virat kohli appeal to people for being careful over coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे