बॉलीवुड सेलेब्स कहीं भी जाएं मीडिया के कैमरे उनको कैद कर ही लेते हैं। लेकिन कई बार स्टार्स इन कैमरों से परेशान भी हो जाते हैं और भड़क भी जाते हैं। ऐसा ही कुछ अनुराग कश्यप ने किया है। हाल ही में वह गुस्से में फोटग्राफर्स पर भड़क गए हैं।
हाल ही में अनुराग को एक डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया था। वहां पर कैमरों को देखकर अनुराग भड़क गए और खूब खरी खोटी सुना दी हैं। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वीडियो में आप देखेंगे कि फोटॉग्राफर्स को देखकर अनुराग कहते हैं कि आप लोग डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर क्या कर रहे हो? आपके पास और कोई काम नहीं है क्या? उनके इस सवाल पर फोटोग्राफर कहते हैं यही हमारा काम है तो अनुराग ने कहा, 'क्या ये है आपका काम?
उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।आपको कोई हक नहीं बनता किसी के प्रफेशन पर कॉमेंट करने का। ये पूरी बॉलिवुड इंडस्ट्री हमारे काम पर गर्व करती है।