वाराणसी में अनुपम खेर मारे गए कश्मीरी पंडितों की आत्माओं की शांति के लिए की त्रिपंडी श्राद्ध पूजा, पत्रकार ने कहा, पहले कश्मीर जाना चाहिए था

By अनिल शर्मा | Published: June 16, 2022 09:30 AM2022-06-16T09:30:38+5:302022-06-16T10:03:23+5:30

अनुपम खेर ने वाराणसी में पूजा के दौरान का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- आज वाराणसी में हत कश्मीरी हिन्दुओं की आत्मा की शांति के लिए त्रीपिंडी श्राद्ध पूजा में भाग लिया!

Anupam Kher performs Tripandi Shradh Puja in Varanasi for the peace of souls of Kashmiri Pandits | वाराणसी में अनुपम खेर मारे गए कश्मीरी पंडितों की आत्माओं की शांति के लिए की त्रिपंडी श्राद्ध पूजा, पत्रकार ने कहा, पहले कश्मीर जाना चाहिए था

वाराणसी में अनुपम खेर मारे गए कश्मीरी पंडितों की आत्माओं की शांति के लिए की त्रिपंडी श्राद्ध पूजा, पत्रकार ने कहा, पहले कश्मीर जाना चाहिए था

वाराणसीः फिल्म अभिनेता अनुपम खेर बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां वह 1990 में मारे गए कश्मीरी पंडितों की आत्मा की शांति के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध करने पूजा में हिस्सा लिया। वाराणसी के लिए निकलने से पहले अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि इस विशेष पूजा का निर्णय उन्होंने द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के दौरान लिया था।

अनुपम खेर ने ट्वीट किया था, “मैं कल वाराणसी जा रहा हूँ। द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के दौरान मैंने निर्णय लिया था कि मैं उन सभी कश्मीरी हिन्दुओं की आत्मा की शांति का पाठ करवाऊँगा, जिनकी ‘हिंदुओं के नरसंहार’ के दौरान आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की गई थी। इस पूजा को त्रिपंडी श्राद्ध पूजा कहते है। आयोजकों का आभार!”

अभिनेता के इस ट्वीट पर दैनिक भास्कर से जुड़े पत्रकार राजेश साहू ने उन्हें सलाह दी की पहले उन्हें कश्मीर जाना चाहिए जहां हालात बेहद खराब हैं। राजेश साहू ने अनुमप खेर के ट्वीट पर लिखा- “आपको वाराणसी आने से पहले कश्मीर जाने की जरूरत है। वहाँ के हालात खराब हैं। वहाँ जाकर राज्यपाल महोदय से पंडितों की सुरक्षा को लेकर बात करें। फिर महादेव के पास पंडितों की आत्मा की शांति के लिए पाठ करवाएँ।”

अनुपम खेर पत्रकार के इस टिप्पणी पर नाराज हो गए। अभिनेता ने इसपर जवाब देते हुए लिखा- कुछ आप भी कर लो! आप दैनिक भास्कर में पत्रकार है! लिखिए एक लेख कि कैसे कश्मीर में पिछले 35 सालों से आतंकवादियों ने कश्मीरी हिंदुओं को बेरहमी से मारा, उनकी माताओं, बहनों से बलात्कार किया! आतंकवाद की भी बुराई कर लो।जिनकी पूजा के लिए जा रहा हूँ।वो उनकी गोलियों के ही शिकार हुए थे।

अनुपम खेर ने वाराणसी में पूजा के दौरान का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- आज वाराणसी में हत कश्मीरी हिन्दुओं की आत्मा की शांति के लिए त्रीपिंडी श्राद्ध पूजा में भाग लिया! मैं सभी ज्ञानी पंड़ितगणों, श्री संतोष ओझा और ब्रह्म सेना के सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने यह पूजा करवाने में मेरी सहायता की!

Web Title: Anupam Kher performs Tripandi Shradh Puja in Varanasi for the peace of souls of Kashmiri Pandits

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे