बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तकरीबन डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो गया है। हालांकि, मौत के 40-45 दिनों के बाद भी अभी सुशांत सुसाइड केस सुलझ नहीं पाया है। वहीं, अब मुंबई पुलिस के साथ बिहार पुलिस ने दिवंगत अभिनेता के मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अब खुलकर सुशांत को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल, रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता से ने कहा कि अगर सुशांत का परिवार रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा रहा है तो वो वो कुछ सोच कर ऐसा कर रहे होंगे। आज एक फैमिली की तरफ से एफआईआर हुई है। उनका दर्द वही समझ सकते होंगे। मुझे पता है कि उनके पास कुछ बोलने को होगा, इसलिए उन्होंने अभी तो एफआईआर कराई है। उनके पास बोलने और बताने को बहुत कुछ होगा। उन्होंने बहुत कुछ देखा होगा। ऐसे में मुझे लगता है कि परिवार ने इस समय ये कदम उठाया है तो बहुत सोच-समझकर उठाया होगा।
गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत को पिछले महीने बांद्रा स्थित गहर से पुलिस ने उन्हें छत से लटकता हुआ बरामद किया था। वहीं, हाल ही में सुशांत के पिता ने पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं। ऐसे में जहां एक ओर बिहार पुलिस ने जांच शुरू करते हुए गुरुवार को राजपूत के वित्तीय लेनदेन और बैंक खातों के ब्योरे के छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती से भी मिलने की कोशिश कर रही है।