सुशांत सिंह राजपूत के फैंस पर क्यों भड़क गईं अंकिता लोखंडे, क्यों देना पड़ा उन्हें जवाब, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: March 2, 2021 11:10 IST2021-03-02T11:05:07+5:302021-03-02T11:10:19+5:30

अंकिता लोखंडे ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो पिछले कुछ दिनों से उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्हें निशाना बना रहे थे।

Ankita Lokhande reply to Sushant Singh Rajput fans says unfollow me if you dont like | सुशांत सिंह राजपूत के फैंस पर क्यों भड़क गईं अंकिता लोखंडे, क्यों देना पड़ा उन्हें जवाब, जानिए

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस पर भड़कीं अंकिता लोखंडे (फाइल फोटो)

Highlightsअंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बना रहे लोगों को दिया है जवाबहाल में अंकिता के कुछ पोस्ट पर सुशांत के फैंस नाराजगी जताते रहे हैं और उनके गम को दिखावा बताते रहे हैंअंकिता ने जवाब देते हुए कहा- 'तब ये लोग कहां थे जब सुशांत के साथ मेरा रिलेशन खत्म हुआ था'

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो पिछले कुछ दिनों से लगातार उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट कर रहे है।

अंकिता लोखंडे ने सोमवार को इंस्टाग्राम लाइव में बताया कि लगातार पिछले कई दिनों से उनकी ओर से तस्वीरों और वीडियो के शेयर किए जाने पर सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं।   

अंकिता ने कहा कि जो लोग उनकी तस्वीरें और वीडियोज को पसंद नहीं कर रहे वे उन्हें अनफॉलो कर सकते हैं। साथ ही अंकिता ने बताया कि वे भी डिप्रेशन और खराब समय से गुजरी हैं।

अंकिता लोखंडे क्यों भड़की हैं सुशांत के फैंस पर

सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के बाद अंकिता भी कई दिनों तक सदमें में रही थीं और सोशल मीडिया से भी उन्होंने एक दूरी बना ली थी।

हालांकि, अब वे नॉर्मल लाइफ की ओर बढ़ रही हैं। साथ ही वे कुछ तस्वीरें और हैप्पी वीडियोज भी पोस्ट करती रहती हैं। इसे ही लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे थे। 

कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि सुशांत की मौत पर अंकिता का गम दिखाना दिखावा था। इन सारी बातों को लेकर ही अंकिता ने अब जवाब दिया है।

अंकिता ने सुशांत के फैंस से क्या कहा 

अंकिता ने अपने हाल के वीडियोज और तस्वीरों पर लगातार आ रहे कमेंट्स पर जवाब देते हुए कहा, 'आज जो लोग मुझपे सवाल उठा रहे हैं वे शायद मेरे रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। अगर आपलोगों में उसके लिए (सुशांत) के लिए इतना ही प्यार था जो अब मुझसे क्यों लड़ रहे हैं? हमारा रिलेशन जब खत्म हुआ था, तब आप लोग कहां थे?'

अंकिता ने आगे कहा, 'आज मुझे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है लेकिन मैं गलत नहीं हूं। हर किसी का जीवन में कुछ मकसद होता है। सुशांत हमेशा अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता था और उसने वही किया। वो अपने रास्ते पर गया। मुझे इसके लिए जिम्मेदार क्यों ठहराया जा रहा है। मुझे गलत बातें क्यों कही जा रही हैं? मैंने क्या गलत किया है? आप मेरी कहानी नहीं जानते इसलिए मुझ पर आरोप लगाना बंद कीजिए। ये वाकई दिल दुखाने वाला है।'

अंकिता ने साथ ही कहा कि वे भी डिप्रेशन के दौर से गुजरी हैं, बहुत रोई हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी किसी को नहीं बताया। बता दें कि अंकिता और सुशांत पहली बार टीवी सीरियर 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों ने डेट भी किया। हालांकि 2016 में इनका ब्रेक-अप हो गया था।

Web Title: Ankita Lokhande reply to Sushant Singh Rajput fans says unfollow me if you dont like

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे