मुस्लिमों को सड़क पर नमाज पढ़ने से परहेज करना चाहिए, अभिनेता ने किया ट्वीट, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

By अनिल शर्मा | Published: November 9, 2021 10:02 AM2021-11-09T10:02:04+5:302021-11-09T10:35:21+5:30

गुरुग्राम में इस मामले में पिछले एक महीने से बवाल जारी है। किसी अनहोनी को लेकर प्रशासन वहां मुस्तैद है। अनिल विज के मामले में आए बयान को अभिनेता कमाल राशिद खान (केआरके) ने सही ठहराया है....

anil vij muslims should refrain from offering namaz on the road krk tweeted users gave such a reaction | मुस्लिमों को सड़क पर नमाज पढ़ने से परहेज करना चाहिए, अभिनेता ने किया ट्वीट, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

मुस्लिमों को सड़क पर नमाज पढ़ने से परहेज करना चाहिए, अभिनेता ने किया ट्वीट, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Highlights गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर पिछले एक महीने से बवाल जारी हैहरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी को धार्मिक आयोजन करना है तो वो अपने धार्मिक स्थानों के अंदर करे

हरियाणाः गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर हरियाणा सरकार में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अगर किसी को भी कोई धार्मिक आयोजन करना है तो उसे अपने धार्मिक स्थानों के अंदर ही करने चाहिए, रास्तों पर बिना प्रशासन की इजाजत के ऐसे आयोजन करने से बचना चाहिए। 

गुरुग्राम में इस मामले में पिछले एक महीने से बवाल जारी है। किसी अनहोनी को लेकर प्रशासन वहां मुस्तैद है। अनिल विज के मामले में आए बयान को अभिनेता कमाल राशिद खान (केआरके) ने सही ठहराया और कहा कि मंत्री ने सही कहा है लोगों को खुले में नमाज पढ़ने से बचना चाहिए। केआरके के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं।

केआरके ने ट्वीट में लिखा- मैं हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज के बयान से पूरी तरह से सहमत हूं। नमाज सड़क पर नहीं मस्जिद में पढ़ी जानी चाहिए। लोगों को सड़कों पर नमाज पढ़ने से बचना चाहिए। केआरके के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कहा कि तुम तो चुप ही रहो। जिसका नमाज से कोई लेना-देना नहीं है...नाम का मुसलमान। 

इसके साथ एक यूजर ने लिखा- हमारे नबी ने भी कहा है जहां जगह मिले वहां नमाज करो। इसमें कोई बुरा मानने वाली बात नहीं है। एक अन्य ने लिखा- कोई भी गुरुग्राम के सड़क पर नमाज नहीं अदा कर रहा। कुछ बोलने से पहले जान लो...। वे पार्क में नमाज पढ़ते हैं। और उस पार्क को प्रशासन ने मान्यता दी है। तो यह कैसे गैरकानूनी है। कुछ भी यार....।

Web Title: anil vij muslims should refrain from offering namaz on the road krk tweeted users gave such a reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे