अमीषा पटेल पर गिरफ्तारी की आई नौबत, 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में भेजा गया समन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 10, 2019 09:40 AM2019-07-10T09:40:59+5:302019-07-10T09:40:59+5:30

'कहो ना प्यार है' से डेब्यू करने के बाद 'गदर : एक प्रेमकथा' समेत कुछ अच्छी फिल्मों में नजर आईं अमीषा पटेल की मुसीबतें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं

Amisha Patel was arrested for fraud of Rs 2.5 crore fraud | अमीषा पटेल पर गिरफ्तारी की आई नौबत, 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में भेजा गया समन

अमीषा पटेल पर गिरफ्तारी की आई नौबत, 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में भेजा गया समन

'कहो ना प्यार है' से डेब्यू करने के बाद 'गदर : एक प्रेमकथा' समेत कुछ अच्छी फिल्मों में नजर आईं अमीषा पटेल की मुसीबतें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. एक तो उनकी फिल्में चल नहीं रही हैं, दूसरे उन्हें कोई काम भी नहीं मिल रहा है. ऊपर से वह 2.5 करोड़ रु. की धोखाधड़ी के मामले में फंस गई हैं.

इस मामले की वजह से अमीषा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. रांची कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश होने को कहा है. फिल्म निर्माता अजय कुमार की याचिका पर उन्हें पेशी के लिए समन भी भेजा गया है. रांची की कोर्ट में सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई. इस समय अभिनेत्री अमीषा पटेल कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं.

इसलिए कुमार विपुल की अदालत ने अब मामले की सुनवाई की अगली तिथि 16 सितंबर मुकर्रर कर दी है. इस मामले में कोर्ट में पेशी के लिए अमीषा को वकील के जरिए या खुद उपस्थित होकर पक्ष रखने को कहा गया है. फिल्म निर्माता ने बताया कि 17 जून को उन्होंने इस मामले में अदालत से अमीषा के खिलाफ वारंट जारी करने की गुहार लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने वारंट जारी करने से पूर्व पुलिस द्वारा समन जारी करने की सलाह दी.

अजय ने कहा कि कोर्ट ने अभिनेत्री को पेश होने के लिए कहा है. यदि वह कोर्ट में नियत तिथि को उपस्थित नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा. क्या मामला अमीषा ने ढाई करोड़ रु. पिछले साल अपनी फिल्म 'देशी मैजिक' के निर्माण के लिए उधार लिए थे. फिल्म निर्माता के अनुसार, 2017 में अभिनेत्री से मुलाकात के दौरान फिल्म के बारे में बात हुई थी.

तब फिल्म बन रही थी और उसके कई महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग भी हो चुकी थी. हालांकि, पैसों की कमी के चलते फिल्म बीच में ही रुक गई थी, इसलिए अमीषा के कहने पर उन्होंने 2.5 करोड़ रु. दे दिए. लेकिन जब निर्माता ने रुपए वापस मांगे तो अमीषा ने उन्हें तीन करोड़ रु. का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया. इसके बाद उन्होंने सीधे पैसे देने से इनकार कर दिया. इसलिए अजय कुमार ने अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया.

Web Title: Amisha Patel was arrested for fraud of Rs 2.5 crore fraud

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे