#MeToo: कोर्ट पहुंचे अभिनेता आलोक नाथ, प्रोड्यूसर विनता नंदा के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस

By स्वाति सिंह | Published: October 13, 2018 12:22 PM2018-10-13T12:22:17+5:302018-10-13T12:22:17+5:30

बुधवार (10 अक्टूबर ) को आलोक नाथ के वकील ने लेखक-निर्देशक विनता नंदा के आरोपों को 'झूठा' करार देते हुए कहा कि 'यह जान-बुझ कर उनकी (आलोक की) छवि धूमिल करने' का प्रयास है। 

AlokNath has filed a defamation case against writer-producer Vinta Nanda, who had accused him of rape | #MeToo: कोर्ट पहुंचे अभिनेता आलोक नाथ, प्रोड्यूसर विनता नंदा के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस

#MeToo: कोर्ट पहुंचे अभिनेता आलोक नाथ, प्रोड्यूसर विनता नंदा के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस

कई महिलाओं द्वारा छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद शनिवार को अभिनेता आलोक नाथ ने अपने बचाव में कदम उठाया है। उन्होंने रेप का आरोप लगाने वाली लेखक और प्रोड्यूसर विनता नंदा पर मानहानि का केस दर्ज कराया है।  गौरतलब है कि विनता नंदा और संध्या मृदुल के साथ एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने आलोक नाथ पर हैरासमेंट का आरोप लगाया था।  


वहीं, बुधवार (10 अक्टूबर ) को आलोक नाथ के वकील ने लेखक-निर्देशक विनता नंदा के आरोपों को 'झूठा' करार देते हुए कहा कि 'यह जान-बुझ कर उनकी (आलोक की) छवि धूमिल करने' का प्रयास है। 

'तारा' धारावाहिक में 1990 के दशक के दौरान आलोक नाथ के साथ काम कर चुकीं नंदा ने सोमवार को फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट साझा कर नाथ पर 19 वर्ष पहले उनका बालात्कार करने का आरोप लगाया था।

आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए नाथ के वकील अशोक सरोगी ने कहा था 'सभी शिकायतें झूठी हैं और इनमें कोई दम नहीं है।'

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'एक शख्स ने 19 वर्ष का इंतजार किया और फिर मामला उठाया और उसके बाद मामले का समर्थन करने के लिए, अन्य लोग साथ आ गए। यह अपने आप में दिखाता है कि कुछ जान-बूझ कर किया जा रहा है, सिर्फ उनकी छवि खराब करने के लिए और उससे इतर कुछ नहीं है।’’ 

सरोगी ने कहा कि वे नंदा और ऐसे आरोप लगाने वाले अन्य लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने पर विचार कर रह हैं।

उन्होंने कहा, 'हम इन सभी आरोपों को बिना किसी कारण उनके खिलाफ अपमानजनक बयान के रूप में लेते हैं। हम मानहानि का मामला दायर करने पर विचार कर रहे हैं।'

उन्होंने बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वे नाथ की प्रतिष्ठा को पहुंचे नुकसान के लिए राशि वसूलने के लिए भी मामला दर्ज करेंगे।

अभिनेता के सामने आकर आरोपों का खारिज ना करने के सवाल पर सरोगी ने कहा, 'हर किसी को व्हाट्सएप और फेसबुक पर संदेश डालने और उसे प्रचारित करने का अधिकार है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि उससे संबंधित शख्स तत्काल उसपर प्रतिक्रिया करे।'

उन्होंने कहा कि जब भी कानूनी कार्यवाही शुरू होगी, अभिनेता जरूर सामने आएंगे।

आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाथ ने एबीपी न्यूज से कहा, ‘‘ मैं न तो इन आरोपों को नकार रहा हूं और न ही इन्हें मान रहा हूं। यह (बलात्‍कार) हुआ तो होगा, लेकिन किसी और ने किया होगा। मैं इसके बारे में ज्‍यादा बातें नहीं करना चाहता, क्‍योंकि अगर यह मामला खुलेगा तो यह और भी खिंचेगा।’’

(भाषा इनपुट के साथ)
 

Web Title: AlokNath has filed a defamation case against writer-producer Vinta Nanda, who had accused him of rape

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे