दिल्ली हिंसा: जामिया की छात्र सफूरा जरगर के लिए एक्टर ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- सर जेल में एक गर्भवती महिला पड़ी है, इसपर...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 5, 2020 05:03 PM2020-06-05T17:03:02+5:302020-06-05T17:03:02+5:30

दिल्ली की एक अदालत ने बीते दिनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में कठोर यूएपीए कानून (UPA Act) के तहत गिरफ्तार जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) की सदस्य सफूरा जरगर (Safoora Zargar) की जमानत याचिका को खारिज कर दी थी

ali fazal appeals to pm modi for the release of jamia millia islamia student safoora | दिल्ली हिंसा: जामिया की छात्र सफूरा जरगर के लिए एक्टर ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- सर जेल में एक गर्भवती महिला पड़ी है, इसपर...

सफूरा जरगर के पक्ष में उतरी अली फजल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली हिंसा के आरोप में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रिसर्च स्कॉलर सफूरा जरगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैसफूरा जरगर पर दिल्ली पुलिस ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश रचने का आरोप लगाया है

दिल्ली हिंसा के आरोप में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की  रिसर्च स्कॉलर सफूरा जरगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। सफूरा जरगर पर दिल्ली पुलिस ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। 10 अप्रैल 2020 को दिल्ली पुलिस की विशेष सेल द्वारा सफूरा को गिरफ्तार किया गया है। 21 अप्रैल 2020 को दिल्ली पुलिस ने सफूरा जरगर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है। सफूरा जरगर को फरवरी में भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन से हिरासत में लिया गया था। सफूरा जरगर तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं। दिल्ली पुलिस ने जब उन्हें 10 अप्रैल 2020 को गिरफ्तार किया तो वह प्रेग्नेंट थीं।

हाल ही में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। अदालत ने ये कहकर सफूरा की जमानत याचिका खारिज कर दी कि जब आप अंगारे के साथ खेलते हैं, तो चिंगारी से आग भड़कने के लिए हवा को दोष नहीं दे सकते। अब बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) ने ट्विटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से गुहार लगाई है।

अली फजल ने पीएम मोदी (PM Modi) को ट्वीट करते हुए लिखा, "नरेंद्र मोदी सर, जेल में एक गर्भवती महिला पड़ी है (नाम- सफूरा जरगर)। उसके भीतर एक जीव पल रहा है, मेरा आपसे अनुरोध है कि इस मुश्किल समय में उनकी परिस्थिति पर पुनःविचार करें, शायद आइसोलेशन में रख कर?  इस देश की माएं आपके फैसले से सुरक्षित महसूस करेंगी, जय हिंद।


अली फजल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। यूजर्स इस पर तरह तरह के ट्वीट कर रहे हैं। लोग अली को आड़े हाथों लेकर उनकी क्लास लगाते भी नजर आ रहे हैं।

जानें सफूरा जरगर (Safoora Zargar) के बारे में?

27 वर्षीय सफूरा जरगर एक एक्टिविस्ट हैं। सफूरा जरगर ने जामिया से एम.फिल किया है। सफूरा तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं। सफूरा  जामिया समन्वय समिति (JCC) से जुड़ी हुई थी और दिसंबर और जनवरी में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा आयोजित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोध का हिस्सा थी। उसे फरवरी में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर कथित रूप से सीएए के विरोध का नेतृत्व करने के लिए हिरासत में लिया गया था।

Web Title: ali fazal appeals to pm modi for the release of jamia millia islamia student safoora

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे