दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित मोबाइल थिएटर में दिखाई गई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम', अभिनेता ने यूं दी प्रतिक्रिया

By अनिल शर्मा | Published: August 30, 2021 10:47 AM2021-08-30T10:47:21+5:302021-08-30T10:57:03+5:30

अक्षय कुमार ने थिएटर की तस्वीर अपने ट्विटर पर साझा की है। इसे उन्होंने एक अद्भुत उपलब्धि के रूप में वर्णित किया। अक्षय कुमार ने सिनेमा हॉल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मेरा दिल गर्व से भर जाता है कि बेलबॉटम को लद्दाख के लेह में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाया गया।

akshay kumar's bellbottom screened at world's highest mobile theatre in ladakh | दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित मोबाइल थिएटर में दिखाई गई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम', अभिनेता ने यूं दी प्रतिक्रिया

दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित मोबाइल थिएटर में दिखाई गई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम', अभिनेता ने यूं दी प्रतिक्रिया

Highlights लेह में 11,562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित सिनेमा हॉल में अक्षय कुमार की बेल बॉटम दिखाई गईअक्षय कुमार ने तस्वीर साझा करते हुए इसे अद्भुत उपलब्धि बताया हैरंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित, बेलबॉटम में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं

अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को कहा कि वह रोमांचित हैं कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बेलबॉटम को दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर के रूप में पहचाने जाने वाले लद्दाख के एक यात्रा सिनेमा हॉल में दिखाया गया। 

पिछले हफ्ते, लद्दाख को एक निजी कंपनी, पिक्चरटाइम डिजीप्लेक्स के साथ अपना पहला इन्फ्लेटेबल सिनेमा मिला, जिसने केंद्र शासित प्रदेश में थिएटर स्थापित किया। कंपनी ने लेह में 11,562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित इसे दुनिया का सबसे ऊंचा थिएटर होने का दावा किया है। अक्षय कुमार की बेलबॉटम,  19 अगस्त को देश में रिलीज़ हुई तो वहीं 22 अगस्त को भारतीय सेना और CISF कर्मियों के लिए प्रदर्शित की गई।

अक्षय कुमार ने थिएटर की तस्वीर अपने ट्विटर पर साझा की है। इसे उन्होंने एक अद्भुत उपलब्धि के रूप में वर्णित किया। अक्षय कुमार ने सिनेमा हॉल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मेरा दिल गर्व से भर जाता है कि बेलबॉटम को लद्दाख के लेह में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाया गया। 11562 फीट की ऊंचाई पर स्थित थिएटर -28 डिग्री सेल्सियस पर काम कर सकता है। क्या अद्भुत उपलब्धि है!

रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित, बेलबॉटम में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि लद्दाख के चांगपा खानाबदोशों पर प्रशंसित लघु फिल्म- स्टेनज़िन टैंकोंग की सेकूल को थिएटर के शुभारंभ पर प्रदर्शित की गई थी।

Web Title: akshay kumar's bellbottom screened at world's highest mobile theatre in ladakh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे