अक्षय कुमार ने बताया लारा कैसे बनी इंदिरा, अभिनेत्री को लगा इस रोल के लिए उनके साथ हो रहा है मजाक

By वैशाली कुमारी | Published: August 21, 2021 04:17 PM2021-08-21T16:17:36+5:302021-08-21T16:17:36+5:30

अक्षय ने बताया कि जब लारा दत्ता को सुझाव दिया गया था कि वो इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाएं, तो उनको हंसी आ गई थी। लारा को लगा कि उनके साथ कोई मजाक किया जा रहा है।

Akshay Kumar told how Lara became Indira in bellbottom | अक्षय कुमार ने बताया लारा कैसे बनी इंदिरा, अभिनेत्री को लगा इस रोल के लिए उनके साथ हो रहा है मजाक

लारा दत्ता

Highlightsदर्शकों ने लारा दत्ता को इस किरदार में देखा तो तारीफ करने से नहीं चूकेलारा के अभिनय के साथ उस मेकअप मेन कि भी तारीफ हो रही है जिसने लारा को इंदिरा बनाया

अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म बेलबॉटम रिलीज हो चुकी है और इसको दर्शकों का अच्छा प्यार भी मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म से ज्यादा इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली लारा दत्ता की खाशी तारीफ हो रही है।

दर्शकों ने लारा दत्ता को इस किरदार में देखा तो तारीफ करने से नहीं चूके। पहली नजर में तो किसी को अंदाजा भी नहीं लगा कि जिस इंदिरा गांधी को पर्दे पर देख रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड कि मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता हैं।

लारा के अभिनय के साथ उस मेकअप मेन कि भी तारीफ हो रही है जिसने लारा को इंदिरा बनाया। फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अक्षय ने लारा के इंदिरा बनने का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। अक्षय ने बताया कि जब लारा दत्ता को सुझाव दिया गया था कि वो इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाएं, तो उनको हंसी आ गई थी। लारा को लगा कि उनके साथ कोई मजाक किया जा रहा है।

दरअसल, लारा दत्ता को लगा कि अक्षय कुमार उनके साथ मजाक कर रहे हैं, क्योंकि उनको अपने में और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी में कोई समानता नहीं दिखी थी। लारा को लगा था कि अक्षय कुमार उनके साथ शरारत कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म बेलबॉटम के निर्माता वाशू भगनानी हैं और इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं।

एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि कैसे इस फिल्म के लिए लारा की कास्टिंग हुई। अक्षय ने बताया कि मैंने फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार के लिए लारा दत्ता का नाम सुझाया। इंदिरा गांधी के किरदार के लिए लारा मेरी पहली पसंद थीं जिसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया और बताया कि आपको इंदिरा गांधी के किरदार के लिए कास्ट किया गया है।

अक्षय कुमार ने कहा, ये मेरी दिली इच्छा थी कि लारा इसमें इंदिरा गांधी का किरदार निभाए। मैंने उनसे कहा लेकिन वो मेरी बात सुनते ही हस पड़ी। लारा को ये बात समझने में काफी वक्त लगा कि ये मजाक नहीं है।

अक्षय ने बताया कि मैंने लारा को समझाया कि वो इस किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं। लारा ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो इंदिरा गांधी के गेटअप में आई तो अक्षय उनके बगल में बैठकर उन्हें लगातार घूर रहे थे।
जब लारा ने उनसे इसकी वजह पूछी तो अक्षय ने कहा आप इस किरदार में अदभुत लग रही हैं। बतादें कि इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने निर्देशित किया है।

Web Title: Akshay Kumar told how Lara became Indira in bellbottom

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे