सलमान खान के बाद राखी सावंत को जान का खतरा! लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भेजा धमकी भरा ईमेल
By अंजली चौहान | Published: April 20, 2023 02:56 PM2023-04-20T14:56:09+5:302023-04-20T15:00:42+5:30
दरअसल, हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों की ओर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बदले राखी सावंत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विरोध करते हुए सलमान खान का समर्थन किया था।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत अक्सर मीडिया में अपनी किसी न किसी खबर के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। इस बीच राखी सावंत को जान से मारने की धमकी मिली है।
ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि राखी एक्टर सलमान खान की करीबी है और वह उनके समर्थन में कुछ न कुछ बोलती रहती है। ऐसे में सलमान को धमकी देने वाले गैंग ने राखी को भी उनका समर्थन करने पर धमकी दी है।
दरअसल, हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों की ओर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बदले राखी सावंत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विरोध करते हुए सलमान खान का समर्थन किया था।
राखी सावंत ने खुद मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा ईमेल आया है। ईमेल के अनुसार, राखी को इन सब मामलों से दूर रहने के लिए कहा गया है। बिश्नोई का यह धमकी भरा ईमेल राखी के एक चेतावनी के रूप में दिया गया है।
राखी सावंत को भेजा धमकी भरा ईमेल
राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया से बात कर रही है। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा भेजे गए मेल को जोर से पढ़ती है।
जिसमें कहा गया है, "अब की बार हम सुरक्षा के बीच मरेंगे। आखिरी चेतावनी है राखी तेरे लिए वरना तू भी भाई तैयार रहना, गुज्जर प्रीत।" राखी ने अपना फोन मीडिया को दिखाते हुए कहा, 'ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है।' उसने यह भी कहा कि वह पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करेगी।
इंडिया टुडे के अनुसार, इसके बाद राखी सावंत ने मीडिया को बताया कि वो कह रहे हैं कि अगर आप सलमान खान के बारे में बात करोगी तो हम आपको मार देंगे।
हालांकि, राखी ने साफ कहा कि वह बॉलीवुड के भाई जान के बारे में बात करेंगी क्योंकि उन्होंने उनकी माँ की तब मदद की थी जब वह अस्वस्थ थीं। उन्होंने राखी की मदद करते हुए 50 लाख रुपये भी दिए थे।
उन्होंने मेरी माँ को कैंसर से बचाने में कोशिश की तो मैं क्यों न बोलूं? राखी ने कहा कि लॉरेंस के गैंग ने सिद्धू मूसेवाला को जान से मार दिया लोग इसके बाद कैंडल मार्च लेकर चलते हैं किसी के मरने के बाद रोते हैं। जब इंसान जिंदा है तो क्या हमें स्टैंड नहीं लेना चाहिए?
गौरतलब है कि राखी सावंत लगातार सलमान खान का सपोर्ट करती रही हैं। कुछ समय पहले जब सलमान खान को धमकी दी गई थी तब राखी ने इस पर खुलकर बात करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से माफी मांगी थी और सलमान पर बुरी नजर न रखने के लिए कहा था।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान से इसलिए नाराज है क्योंकि उन पर काले हिरण को मारने का आरोप लगा है। बिश्नोई गैंग इसे अपने समाज की निंदा मानता है और सलमान खान को माफी मांगने की बात कह रहा है वरना वह उन्हें मार देगा।