Filmfare Awards को फिक्स्ड बता रहे नाराज फैंस, सोशल मीडिया पर #BoycottFilmFare कर रहा ट्रेंड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2020 02:52 PM2020-02-17T14:52:08+5:302020-02-17T14:52:08+5:30

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में गली बॉय' को मिलने वाले अवॉर्ड्स के कारण कई डिजर्विंग सेलेब्स बेस्ट कैटेगरी अवॉर्ड पाने से चूक गए। एक ही फिल्म को इतने सारे अवॉर्ड्स मिलने के बाद फैंस शो को फिक्स्ड बता रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना कर रहे हैं।

after gully boy won 13 awards angry fans says boycott Filmfare Awards | Filmfare Awards को फिक्स्ड बता रहे नाराज फैंस, सोशल मीडिया पर #BoycottFilmFare कर रहा ट्रेंड

रणवीर-आलिया की फिल्म को मिले 13 अवॉर्ड।

Highlightsकेसरी, सुपर 30, मिशन मंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों को एक भी अवॉर्ड नहीं मिलने से फैंस दुखी है। फैंस ट्विटर पर मीम्स शेयर कर फिल्मफेयर को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। 

जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं फिल्म 'गली बॉय' ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में सबसे अधिक 13 अवॉर्ड जीतने में सफल रही। साल 2019 में वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई 'गली बॉय' को लोगों से खासा प्यार भी मिला था। फिल्म की स्टोरी गाने और स्क्रीनप्ले सभी चीजें दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। लेकिन फिल्म को 13 अवॉर्ड मिल जाएंगे, इसकी शायद ही किसी ने कल्पना की थी।

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में गली बॉय' को मिलने वाले अवॉर्ड्स के कारण कई डिजर्विंग सेलेब्स बेस्ट कैटेगरी अवॉर्ड पाने से चूक गए। एक ही फिल्म को इतने सारे अवॉर्ड्स मिलने के बाद फैंस शो को फिक्स्ड बता रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना कर रहे हैं। फैंस ट्विटर पर मीम्स शेयर कर फिल्मफेयर को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। 

केसरी, सुपर 30, मिशन मंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों को एक भी अवॉर्ड नहीं मिलने से फैंस दुखी है। वह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए फिल्मों के चयन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं फिल्मफेयर में गाने को अवॉर्ड नहीं मिलने से आहत गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अवॉर्ड शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। तेरी मिट्टी गाने के गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके हमेशा के लिए अवॉर्ड शोज में ना जाने की बात कही है।

 उन्होंने लिखा है कि अगर मैं पूरी जिंदगी भी कोश‍िश करूं तो 'तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है' से बेहतर और कोई लाइन नहीं लिख पाऊंगा। आप उन शब्दों को सम्मान देने में असमर्थ साबित हुए जिसने करोड़ों भारतीयों को रुलाया और अपने मातृभूमि की चिंता की। इसलिए आज मैं आपको अलविदा कहता हूं। मैं ऑफ‍िश‍ियली अनाउंस करता हूं कि मैं अपने आख‍िरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा, अलविदा'।

Read in English

Web Title: after gully boy won 13 awards angry fans says boycott Filmfare Awards

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे