Aditya Narayan's Concert Row: आदित्य नारायण के गुस्से का शिकार हुआ फैन आया सामने, बताई कॉन्सर्ट की रात की सच्चाई

By अंजली चौहान | Published: February 16, 2024 01:25 PM2024-02-16T13:25:51+5:302024-02-16T13:27:04+5:30

गायक और टीवी होस्ट आदित्य नारायण का एक छात्र का फोन जबरदस्ती छीनने और उसे फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।

Aditya Narayan's Concert Row Fan who became victim of Aditya Narayan's anger came forward told the truth of the concert night | Aditya Narayan's Concert Row: आदित्य नारायण के गुस्से का शिकार हुआ फैन आया सामने, बताई कॉन्सर्ट की रात की सच्चाई

Aditya Narayan's Concert Row: आदित्य नारायण के गुस्से का शिकार हुआ फैन आया सामने, बताई कॉन्सर्ट की रात की सच्चाई

Aditya Narayan's Concert Row: गायक और टीवी होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन का फोन फेंकने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।  छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान फोन फेंकने को लेकर सिंगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद से लगातार उनकी फजीहत हो रही है।

सिंगर आदित्य ने इस मामले में अपनी चुप्पी भी तोड़ी और अपना पक्ष रखा। इस बीच, जिस फैन का फोन फेंकने की बात कही जा रही है वह अब सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य नारायण के गुस्से का शिकार बना उसका नाम लोवकेश है और वह रूंगटा कॉलेज में बीएससी का छात्र है जहां कॉन्सर्ट हुआ था।

छात्र ने कहा, "संगीत कार्यक्रम चल रहा था और मैं मंच के सामने खड़ा था। आदित्य सर परफॉर्म कर रहे थे और वह सभी के फोन भी ले रहे थे और उनके लिए सेल्फी भी खींच रहे थे। मैं मंच के ठीक पास था इसलिए मैंने सेल्फी के लिए उन्हें अपना फोन भी दिया लेकिन उन्होंने अपने माइक से मेरे हाथ पर मारा और फिर बिना किसी कारण के मेरा फोन फेंक दिया। वह सबके साथ सेल्फी ले रहे थे इसलिए मुझे लगा कि वह मेरे साथ भी सेल्फी लेंगे इसलिए मैंने उसे अपना फोन दे दिया।''

मैनेजर के दावे की आलोचना करते हुए छात्र ने कहा, ''लोग बहुत सी बातें कह रहे हैं लेकिन यह सच है, वास्तव में किसी ने उसे नहीं मारा, हम आम तौर पर उसे सेल्फी के लिए अपने फोन दे रहे थे और वह बाध्य भी था। मेरा फोन फेंकने के बाद भी वह सभी को सेल्फी देता रहा। केवल वही जानते हैं कि उनका मूड कैसा था।''

छात्र का कहना है कि वह एक गायक के रूप में आदित्य को पसंद करते थे लेकिन उन्होंने उनके साथ जो किया उसके बाद उनकी भावनाएं बदल गई हैं और उन्हें दोष नहीं दिया जाना चाहिए।

हालाँकि, इवेंट मैनेजर गायक के समर्थन में सामने आए और खुलासा किया कि जिस लड़के का फोन आदित्य ने फेंका था, वह कॉलेज का छात्र भी नहीं था और उसने लगातार उसकी टांग खींचकर उसे परेशान कर दिया था। 

Web Title: Aditya Narayan's Concert Row Fan who became victim of Aditya Narayan's anger came forward told the truth of the concert night

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे