कोरोना पॉजिटिव पाया गया आमिर खान का स्टाफ, मां का टेस्ट होना बाकी, फैंस से कहा- प्लीज आप सब दुआ कीजिए

By अमित कुमार | Published: June 30, 2020 01:19 PM2020-06-30T13:19:36+5:302020-06-30T13:19:36+5:30

आमिर से पहले करण जौहर और आलिया भट्ट के स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बाद में वो ठीक होकर घर लौटे थे।

Aamir Khan staff tests coronavirus COVID-19 positive actor mother to get tested soon | कोरोना पॉजिटिव पाया गया आमिर खान का स्टाफ, मां का टेस्ट होना बाकी, फैंस से कहा- प्लीज आप सब दुआ कीजिए

मां का कोरोना टेस्ट कराएंगे आमिर खान। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsआमिर के मुताबिक स्टाफ पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आने के बाद घर के सभी मेंबर्स का टेस्ट कराया गया। आमिर ने कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है। भारत में कोविड-19 के एक दिन में 18,522 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 5,66,840 हो गए।

डायरेक्टर बोनू कपूर के बाद अब बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के घर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। आमिर खान ने अपने स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही है। ट्विटर पर एक लेटर शेयर कर आमिर ने इस बात की जानकारी लोगों को दी। आमिर के मुताबिक स्टाफ पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आने के बाद घर के सभी मेंबर्स का टेस्ट कराया गया। 

घर के दूसरे लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया। आमिर ने लेटर में लिखा, 'मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया है। बीएमसी वाले पूरी सोसायटी को सैनिटाइज और डिसइंफेक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही वह मेरे स्टाफ की अच्छी देखभाल कर कर रहे हैं। इसलिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहूंगा।

डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ का शुक्रिया 

आमिर ने आगे लिखा कि मैं अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाऊंगा। वे आखिरी शख्स हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना बाकी है। प्लीज प्रार्थना कीजिए कि मेरी मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकले। इसके अलावा आमिर ने कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है। 

देश में कोरोना का हाल

भारत में कोविड-19 के एक दिन में 18,522 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 5,66,840 हो गए। जिनमें से 418 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,893 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार देश में 2,15,125 लोगों का इलाज जारी है,जबकि 3,34,821 लोग ठीक हो चुके हैं। 

 पिछले 24 घंटे में गई 418 लोगों की जान

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 418 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 181 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 62, दिल्ली में 57, गुजरात तथा कर्नाटक में 19-19, पश्चिम बंगाल में 14, उत्तर प्रदेश में 12, आंध्र प्रदश में 11, हरियाणा में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान तथा तेलंगाना में छह-छह, पंजाब में पांच, झारखंड में तीन, बिहार तथा ओडिशा में दो-दो और असम, जम्मू-कश्मीर तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। 
 

Web Title: Aamir Khan staff tests coronavirus COVID-19 positive actor mother to get tested soon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे