आमिर खान का बयान- नेता नहीं बनना चाहता, जानिए क्या है कारण

By भाषा | Published: September 17, 2018 01:38 AM2018-09-17T01:38:10+5:302018-09-17T01:38:10+5:30

53 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने रविवार को कहा कि वह इससे डरते हैं और उन्हें लगता है कि वह अपनी फिल्मों के माध्यम से बेहतर प्रभाव डाल सकते हैं।

aamir khan says l am scared of politics | आमिर खान का बयान- नेता नहीं बनना चाहता, जानिए क्या है कारण

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 17 सितंबर । फिल्म सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि भले ही वह जल संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर हो सकते हैं, लेकिन राजनीति में आने की उनकी कोई मंशा नहीं है।

53 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने रविवार को कहा कि वह इससे डरते हैं और उन्हें लगता है कि वह अपनी फिल्मों के माध्यम से बेहतर प्रभाव डाल सकते हैं।

एनडीटीवी के विशेष युवा सम्मेलन ‘युवा’ के एक सत्र के दौरान आमिर ने कहा, ‘‘मैं राजनेता नहीं बनना चाहता हूं। मैं इसके लिए नहीं हूं। मैं एक संप्रेषक हूं। मुझे राजनीति में रुचि नहीं है....मैं राजनीति से डरता भी हूं। कौन नहीं डरता है?’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं इससे दूर रहता हूं। मैं एक रचनात्मक व्यक्ति हूं। राजनीति मेरा काम नहीं है। मैं लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैं एक राजनेता से ज्यादा एक रचनात्मक इंसान के रूप में बेहतर करने में सक्षम हो पाऊंगा।’’

Web Title: aamir khan says l am scared of politics

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे