66th National Film Awards: गुजराती फिल्म 'हेलारो' सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित, हिंदी फिल्म 'बधाई हो' बनी सबसे लोकप्रिय फिल्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2019 06:14 PM2019-08-09T18:14:12+5:302019-08-09T18:14:12+5:30

66th National Film Awards 2018: हिंदी फिल्म “बधाई हो” को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिये चुना गया।  इसी फिल्म के लिये सुरेखा सीकरी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

66th National Film Awards 2018: Gujarati film 'Hellaro' best film, 'Badhaai Ho' wins the Best Popular Film | 66th National Film Awards: गुजराती फिल्म 'हेलारो' सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित, हिंदी फिल्म 'बधाई हो' बनी सबसे लोकप्रिय फिल्म

66th National Film Awards: गुजराती फिल्म 'हेलारो' सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित, हिंदी फिल्म 'बधाई हो' बनी सबसे लोकप्रिय फिल्म

Highlightsसर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को मिला।बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड कीर्ति सुरेश को महानती के लिये दिया गया है। ये साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं।

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में गुजराती फिल्म “हेलारो” को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया। लोकसभा चुनावों की वजह से मई में घोषित किये जाने वाले पुरस्कारों को पुनर्निधारित किया गया था। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बॉलीवुड के हिस्से में कई पुरस्कार आए। आदित्य धर को उनकी पहली फिल्म “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया जबकि “अंधाधुन” को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अनुदित पटकथा के लिये चुना गया। राहुल रवैल की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने इन पुरस्कारों की घोषणा की। यह पुरस्कार कब दिये जाएंगे इस बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है। हिंदी फिल्म “बधाई हो” को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिये चुना गया।  इसी फिल्म के लिये सुरेखा सीकरी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

66वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की पूरी लिस्ट

- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को मिला 

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल ने शुक्रवार को क्रमश: फिल्म “अंधाधुन” और “उरी” के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार साझा किया।

- बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड कीर्ति सुरेश को महानती के लिये दिया गया है। 

- सामाजिक मुद्दे पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को मिला है। 

- तेलुगु फिल्म “महानती” में गुजरे जमाने की सुपरस्टार सावित्री का किरदार निभाने वाली कीर्ति सुरेश ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

- संजय लीला भंसाली की फिल्म “पद्मावत” के गाने “घूमर” के लिये सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला जबकि इसी फिल्म के लिये भंसाली को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार मिला।

- पद्मावत के  गाने “बिंते दिल” के लिये अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष) का पुरस्कार मिला।

- यक-गीतकार स्वानंद किरकिरे को मराठी फिल्म “चुंबक” के लिये सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। 

-सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के लिए पुरस्कार

1. पी वी रोहिथ को  (कन्नड़) के लिए
2. समीप सिंह को (पंजाबी) के लिए
3. तल्हा अरशद रेशी को  (उर्दू) के लिए
4.  श्रीनिवास पोकाले को (मराठी) के लिए

- सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य का पुरस्कार उत्तराखंड को मिला है।

Web Title: 66th National Film Awards 2018: Gujarati film 'Hellaro' best film, 'Badhaai Ho' wins the Best Popular Film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे