सुशांत के निधन वाले दिन रिया ने इंस्टा पर शेयर किया था वीडियो, लिखा था- Ok Bye...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 31, 2020 08:27 IST2020-08-31T08:27:50+5:302020-08-31T08:27:50+5:30

14 जून को सुशांत स‍िंह राजपूत ने आत्‍महत्‍या की थी और उसी द‍िन उनकी गर्लफ्रेंड र‍िया चक्रवर्ती ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन ल‍िखा था- ओके बाय।

14 june rhea chakraborty post a video with caption ok bye | सुशांत के निधन वाले दिन रिया ने इंस्टा पर शेयर किया था वीडियो, लिखा था- Ok Bye...

14 जून को रिया ने शेयर किया था वीडियो (फाइल फोटो)

Highlights14 जून को सुशांत स‍िंंह राजपूत का निधन हुआ थाइसी द‍िन र‍िया चक्रवर्ती ने पोस्‍ट क‍िया था एक वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है। अब एक्टर के निधन की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई अब तक रिया चक्रवर्ती समेत कई अहम लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ रिया की चैट सामने आने के बाद केस में ड्रग्स का एंगल भी जुड़ गया है। हाल ही में रिया ने इंटरव्यू में सुशांत पर कई तरह के आरोप लगाए हैं।

इस केस में जो सबसे ज्यादा शक के घेरे में है वह रिया चक्रवर्ती। भले रिया अपनी सफाई पेश कर चुकी हूं। लेकिन सीबीआई उनसे लगातार तीन से पूछताछ कर रही है। 14 जून को सुशांत के निधन वाले दिन रिया ने एक पोस्ट शेयर किया था अब इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था उसी द‍िन उनकी गर्लफ्रेंड र‍िया चक्रवर्ती ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन ल‍िखा था- ओके बाय। सुशांत के निधन के बाद फैंस ने अब रिया के इस वीडियो के कैप्शन को लेकर भी सवाल करना शुरू कर दिया है।

कहा जा रहा है कि आठ जून को रिया सुशांत के घर से चली गई थीं। हालांकि सोशल मीडिया पर यह बात उठ रही है कि जब रिया सुशांत को आठ जून को छोड़कर चली गईं तो 12, 13 और 14 जून को उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर हॉट फोटोज और वीडियो कैसे पोस्‍ट किए। वह तो खुद को अपसेट बता रही हैं। जबकि रिया  ने आठ जून को भी एक पोस्ट शेयर किया था।


इस वीडियो में रिया पूल किनारे नीले रंग के आउटफ‍िट में नजर आ रही हैं। यकीनन रिया का अंदाज काफी हॉट नजर आ रहा है और वह फोटोशूट करा रही हैं। इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए रिया ने ल‍िखा है- शूटिंग को मिस कर ही हैं। ओके बॉय।

सुशांत की बहन पर रिया ने लगाए आरोप

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में प्रियंका सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 'एक पार्टी मैं, सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन प्रियंका सहित उनके परिवार के अन्य लोग थे। प्रियंका ने नशे में मेरा उत्पीड़न करने की कोशिश की। मुझे अनचाही जगह हाथ भी लगाया।

रिया के अनुसार ये बात अप्रैल 2019 की है। जब प्रियंका ने एक पार्टी में बहुत शराब पी थी। वहां वह सभी के साथ अजीब सी हरकते करने लगी थीं। पार्टी से आने के बाद मैं सुशांत के कमरे में सोने चली गई थी। लेकिन मेरी आंख अचानक खुली तो देखा  प्रियंका मेरे बिस्तर में हैं और वह मुझे जबरदस्ती छूने की कोशिश कर रही हैं।

ये देखकर मैं हैरान रह गई और प्रियंका को जाने को कहा, लेकिन मैं खुद ही वहां से चली गई और अगले दिन सब कुछ सुशांत को बताया। मैंने सुशांत सिंह राजपूत को बताया क्योंकि मैं वहां से आधी रात को चेन्नई के लिए निकल गई थी। चेन्नई में मेरी फिल्म का मुहूर्त था। यह बात मैंने सुशांत सिंह राजपूत तो चैट पर बताई। इसके बाद प्रियंका और सुशांत के बीच उस दिन झगड़ा हुआ था।


 

Web Title: 14 june rhea chakraborty post a video with caption ok bye

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे