Paris Olympics 2024: देश की भावी खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं विनेश फोगाट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 9, 2024 01:41 PM2024-08-09T13:41:05+5:302024-08-09T13:41:44+5:30

पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में चल रहे ओलंपिक में देश की तरफ से खेल रही थीं और फाइनल मैच से पहले उनका वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाए जाने के कारण उन्हें आगे खेलने से मना कर दिया गया. इस बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए विनेश और उनके साथ की पूरी टीम ने जी-जान लगा दी थी. 

Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat is a source of inspiration for the future sports talents of the country | Paris Olympics 2024: देश की भावी खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं विनेश फोगाट

Paris Olympics 2024: देश की भावी खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं विनेश फोगाट

Paris Olympics 2024: केवल 100 ग्राम के चक्कर में देश का ओलंपिक गोल्ड का सपना टूट गया. पहली बार देश की कोई महिला पहलवान ओलंपिक फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंची थी. विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद पूरे देश में दुख का माहौल है. 

जैसा कि सभी जानते हैं, पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में चल रहे ओलंपिक में देश की तरफ से खेल रही थीं और फाइनल मैच से पहले उनका वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाए जाने के कारण उन्हें आगे खेलने से मना कर दिया गया. इस बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए विनेश और उनके साथ की पूरी टीम ने जी-जान लगा दी थी. 

फाइनल मुकाबला खेलने पर रोक लगने के बाद निराश विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला ले लिया. विनेश फोगाट की गिनती दुनिया के अच्छे पहलवानों में होती है. उनके नाम कई मेडल हैं. क्या पेरिस ओलंपिक कमेटी के नियमों ने विनेश के साथ कोई अन्याय किया? 

विनेश के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक धड़ा बार-बार यह सवाल उठा रहा है कि 12 घंटे में खासकर पहला मैच जीतने के बाद उनका वजन तय सीमा से दो किलो ज्यादा कैसे बढ़ गया? कुछ लोगों को इसमें साजिश नजर आ रही है, हालांकि ओलंपिक के नियम सबको पहले से पता होते हैं. विनेश का ध्यान रखने वाली टीम को भी ये बातें मालूम हैं कि उनका एक भी गलत कदम उन्हें प्रतिस्पर्धा से बाहर कर सकता है. 

कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि विनेश का वजन आमतौर पर 55-56 किलोग्राम रहता है. 55 किलोग्राम वाली विनेश 50 किलोग्राम वर्ग में खेलने को क्यों मजबूर हुईं? इसके जवाब में कहा जा रहा है कि नियमों की अपारदर्शिता के कारण उन्होंने दो श्रेणियों के लिए ट्रायल दिया था. तो विनेश के साथ गड़बड़ कहां हुई? 

क्या विनेश के कोच को, उनके फिजियो और उनके डॉक्टर को अनुमान नहीं था कि विनेश फोगाट के लिए सिर्फ 12 घंटों के भीतर अपना वजन घटा पाना कठिन होगा? कई लोगों को लगता है कि सरकार ने विनेश का साथ नहीं दिया. उसे मदद मुहैया नहीं कराई. लेकिन खेल मंत्री ने जो जवाब दिया उससे साफ हो गया कि सरकार ने विनेश को भरपूर मदद की थी. 

विनेश के खेल से बाहर होने पर जो राजनीति हो रही है वो भी कम दुर्भाग्यजनक नहीं है. बहरहाल, विनेश को अयोग्य करार दिए जाने के बाद से ही देशवासी उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कल उन्हें ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ कहा. निश्चित रूप से विनेश देशवासियों की नजरों में चैंपियन हैं और देश की भावी खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

Web Title: Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat is a source of inspiration for the future sports talents of the country

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे