लाइव न्यूज़ :

पहलवानों की शिकायत पर कार्रवाई में इतना सोच-विचार उचित नहीं

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: May 1, 2023 15:36 IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवान पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से वहीं पर अपना खाना-पीना कर रहे हैं. 

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की लड़ाई के आठ दिन पूरे हो चुके हैं.उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद समूचे मामले में अध्यक्ष सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.यह मामला पिछले तीन-चार महीने से गर्माया हुआ है.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की लड़ाई के आठ दिन पूरे हो चुके हैं. उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद समूचे मामले में अध्यक्ष सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. यह मामला पिछले तीन-चार महीने से गर्माया हुआ है. चूंकि पहली बार नाराज खिलाड़ियों की बात सुनकर सरकार ने एक जांच समिति बना दी थी, लेकिन उसका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया, जिसके बाद असंतुष्ट पहलवान अब महासंघ अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. 

वहीं अध्यक्ष सिंह, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं, अपने खिलाफ कार्रवाई को लेकर परेशान नहीं हैं. उनकी समस्या मामले को लेकर हो रही राजनीति और उससे प्रभावित आंदोलन से है. वह दावा कर रहे हैं कि उन पर आरोप लगाने वाला कोई भी सीधे तौर पर सामने नहीं आया है. वह आंदोलन को एक परिवार और एक नेता-उद्योगपति का मान रहे हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवान पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से वहीं पर अपना खाना-पीना कर रहे हैं. 

उन्हें ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव, पहलवान योगेश्वर दत्त, ओलंपियन अभिनव बिंद्रा और जाने-माने अभिनेता सोनू सूद का समर्थन मिल चुका है. राजनेता के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा उनसे सहानुभूति जता चुके हैं. कर्नाटक चुनाव के बीच एक नया आंदोलन और उसके पीछे छिपी राजनीति भाजपा का नया संकट है. हालांकि बृजभूषण शरण सिंह इसका भाजपा से संबंध मानने से इंकार करते हैं. वह इसे उनका अपना मामला मानते हैं. 

वह पुलिस कार्रवाई के लिए भी तैयार हैं और भाजपा के कहने पर इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं. अब ऐसे में सवाल यह आ जाता है कि सरकार की कार्रवाई में इतना समय क्यों लग रहा है? यदि यौन शोषण के आरोप किसी भी व्यक्ति पर लगते हैं तो उस पर सीधी कार्रवाई का नैतिक और कानूनी दोनों का ही प्रावधान है. इसके लिए अदालत के आदेश की प्रतीक्षा करना उचित भी नहीं है. वहीं दूसरी तरफ जैसा पहलवान योगेश्वर दत्त का कहना है कि पुलिस तभी कार्रवाई करेगी, जब उसके पास शिकायत आएगी. घर में या धरने पर बैठने से शिकायत दर्ज हो पाना संभव नहीं है. 

यदि पहलवान कार्रवाई चाहते थे तो उन्हें तीन माह पहले ही पुलिस के पास पहुंचना चाहिए था. स्पष्ट है कि धरने पर बैठकर अपनी समस्या को राजनीतिक बनाना और आरोप-प्रत्यारोप के बीच आंदोलन को कमजोर करना सही नहीं है. पूरा मामला व्यवस्था से जुड़ी कमजोरी और उसकी कार्रवाई से संबंधित है. यदि शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होती है तो अदालत और लोकतांत्रिक व्यवस्था में आंदोलनों का सहारा लिया जा सकता है. लेकिन कोरी बयानबाजी और धरने से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. 

यह मामला दोनों ही पक्षों की तरफ से सही नतीजे पर पहुंचने के लिए गलत रास्ता चुनने का है. सरकार यदि विषय की गंभीरता को मानती है तो वह कठोर कदम उठा सकती है, मगर वह उसे व्यवस्था पर छोड़ कर सारे खेल को देख रही है, वहीं खिलाड़ी एक मंच पाकर अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं. ऐसे में अब सरकार को प्रशासन को सीधे निर्देश देकर कार्रवाई करवानी चाहिए, जिससे सच सामने आए और खिलाड़ी आंदोलन की बजाय अपने खेल पर ध्यान लगाएं. वैसे भी अदालत के आदेश के बाद अब कोई गुंजाइश नहीं रह गई है. इसलिए आगे की ढिलाई का समाज में गलत संदेश जाएगा.

टॅग्स :बृज भूषण शरण सिंहरेसलिंगबजरंग पूनिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकुश्ती भारत में सिर्फ खेल नहीं, हमारी परंपरा और संस्कृति की विरासत, भारत की प्रो रेसलिंग लीग 2026 में शानदार वापसी के लिए तैयार

भारतकौन हैं पहलवान संजीत कुंडू?, कई गोल्ड मेडल पर कब्जा, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

विश्वHulk Hogan dies: WWE के दिग्गज रेसलर हल्क होगन का 71 वर्ष की आयु में हृदयाघात से हुआ निधन

भारतBrij Bhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, हटेगा पॉक्सो एक्ट, पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार

अन्य खेलखेल मंत्रालय ने WFI से बैन हटाया, संजय सिंह की मिली कमान

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी