विवेक शुक्ला का ब्लॉग: नारायणमूर्ति ने दिखाया दिल्ली को आईना

By विवेक शुक्ला | Published: April 27, 2023 02:24 PM2023-04-27T14:24:16+5:302023-04-27T14:25:33+5:30

धीर-गंभीर नारायणमूर्ति जैसे इंसान की कठोर टिप्पणी के बाद दिल्ली को सोचना होगा कि उसकी कमी कहां है? नारायणमूर्ति ने शायद ही किसी अन्य शहर के संबंध में इतनी बेबाक राय जाहिर की हो.

narayana murthy showed the mirror to Delhi | विवेक शुक्ला का ब्लॉग: नारायणमूर्ति ने दिखाया दिल्ली को आईना

(फाइल फोटो)

Highlightsअभी कुछ समय पहले इंफोसिस टेक्नोलॉजीज के फाउंडर चेयरमैन एन. नारायणमूर्ति राजधानी में थे.उन्होंने दिल्ली वालों को कायदे से आईना दिखा दिया.उन्होंने एकदम सही कहा कि उन्हें दिल्ली में आकर डर लगता है.

दिल्ली गुस्से में है. उसे बात-बात पर लड़ना-झगड़ना पसंद है. वह सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है. आपे से बाहर होना दिल्ली का स्थायी भाव बन चुका है. दिल्ली ने अपनी डिक्शनरी से धैर्य शब्द को तो बहुत पहले ही निकाल कर बाहर फेंक दिया था. दिल्ली को पसंद है नियमों की अनदेखी करना और पकड़े जाने पर अपनी फलां-फलां से जान-पहचान का हवाला देना. 

अभी कुछ समय पहले इंफोसिस टेक्नोलॉजीज के फाउंडर चेयरमैन एन. नारायणमूर्ति राजधानी में थे. उन्होंने दिल्ली वालों को कायदे से आईना दिखा दिया. उन्होंने एकदम सही कहा कि उन्हें दिल्ली में आकर डर लगता है. दिल्ली वाले ट्रैफिक नियमों को कतई नहीं मानते. उन्होंने एयरपोर्ट से अपने होटल तक जाते हुए देखा होगा कि दिल्ली वाले कितनी अकड़ में सड़कों पर कारें, मोटरसाइकिलें और दूसरे वाहन दौड़ाते हैं. 

आप कभी राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर आइए. यकीन मानिए कि आप घबरा जाएंगे वहां पर फैली अराजकता से. एयरपोर्ट के बाहर आपको टैक्सी लेने के लिए खासी मशक्कत करनी होगी. जरा सोचिए कि जब कोई विदेशी टूरिस्ट यहां आता होगा तो उसकी भारत को लेकर पहली छवि कितनी खराब बनती होगी. धीर-गंभीर नारायणमूर्ति जैसे इंसान की कठोर टिप्पणी के बाद दिल्ली को सोचना होगा कि उसकी कमी कहां है? नारायणमूर्ति ने शायद ही किसी अन्य शहर के संबंध में इतनी बेबाक राय जाहिर की हो.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हर महीने बड़ी तादाद में लोग सैर-सपाटा के लिए निकलते हैं. ये देश का सबसे बिजी एयरपोर्ट बन चुका है. दिल्ली में लक्जरी कारों से लेकर महंगे मोबाइल फोन तक की भरपूर बिक्री होती है. दिल्ली हरेक शाम को घर के बाहर से डिनर मंगवा रही होती या खाने के लिए निकलती है. दिल्ली सब कुछ तो देती है दिल्ली वालों को. फिर भी ये शहर गुस्से में है. इसका गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. इसके असंतोष का कारण समझ से परे है.

Web Title: narayana murthy showed the mirror to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे