लाइव न्यूज़ :

गिरीश्वर मिश्र का ब्लॉग: समाज के लिए आशा  की किरण हैं शिक्षक

By गिरीश्वर मिश्र | Updated: September 5, 2019 12:13 IST

अच्छे शिक्षक छात्नों को प्रश्न और विवेचन का अवसर देते हुए उनकी जिज्ञासा को पुष्ट करते हए एक समग्र बोध और सीखने की प्रक्रिया को आत्मसात कराते हैं. ऐसे में ही  एक संभावना से भरा व्यक्तित्व पल्लवित और पुष्पित होता है.

Open in App

आज के जटिल होते जा रहे सामाजिक परिदृश्य में सिर्फ स्वार्थ साधन ही परम लक्ष्य होता जा रहा है. परमार्थ की चिंता घटती जा रही है और विनाश और संहार की भाषा की धूम मच रही है. हम सब देख रहे हैं कि सुख की खोज आत्म संतुष्टि तक सिमट जाने से आए दिन आक्रोश, घृणा और हिंसा का दौर शुरू होने लगता है. 

आत्मकेंद्रित स्वार्थ ही चारों ओर प्रभावी हो रहा है. आज सभी के मन में अच्छे समाज के निर्माण की चुनौती गहराती जा रही है. उनकी नजर घूम फिर कर स्कूलों की ओर जाती है जहां नौनिहाल जीवन के अगले चरण की तैयारी में व्यस्त हैं. 

वैसे तो हर बच्चा किसी माता-पिता का सपना होता है पर यह भी उतना ही सच है कि ये बच्चे भविष्य के समाज की बुनियाद भी हैं. इस अर्थ में उनकी शिक्षा-दीक्षा भविष्य के समाज के निर्माण की आधारशिला होती है और हमें भविष्य को रचने का विकल्प मुहैया कराती है. 

अधिकांश माता-पिता अभी भी यही मानते हैं कि अच्छे आचरण वाले, विचारशील और सुलङो शिक्षक अपने आचरण, विचार और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण  द्वारा स्कूल में सक्रि य रूप से एक सार्थक सामाजिक परिवेश की रचना करते हैं जो छात्नों को सही राह की ओर ले जा सकता है. 

वस्तुत: विद्यालय घर और समाज के बीच सेतु हैं और दोनों उससे प्रभावित होते हैं. ऐसे में विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. विद्यालय ऐसे स्थल हैं जहां सही रास्ते की समझ, रिश्तों की गहराई और उसकी पवित्नता की अनुभूति संभव है. विद्यालय परिसर से ही प्रकाश और विवेक का उदय हो सकता है.

अच्छे शिक्षक छात्नों को प्रश्न और विवेचन का अवसर देते हुए उनकी जिज्ञासा को पुष्ट करते हए एक समग्र बोध और सीखने की प्रक्रिया को आत्मसात कराते हैं. ऐसे में ही  एक संभावना से भरा व्यक्तित्व पल्लवित और पुष्पित होता है. हम देखते हैं कि एक पौधा भी पनपने के लिए स्वतंत्नता चाहता है और उसे धूप, हवा, पानी, खाद आदि का समुचित मात्ना में पोषण मिलना चाहिए. ऐसे ही मन और शरीर सबका प्रस्फुटित होना ही शिक्षा का अभिप्राय होना चाहिए.

इसके लिए सीखने की स्वतंत्नता और आवश्यक समर्थन चाहिए. अभय की स्थिति में ही स्वतंत्न विचार की शक्ति आती है. उसी के साथ आदमी में अच्छाई का विकास होता है. इसके लिए शिक्षक में मानवीय संवेदना की जरूरत होती है. छात्र में दायित्व का भाव पैदा करना, मनुष्य और उसके दैनिक जीवन को संस्कारित करना शिक्षक का दायित्व है.

इसकी वास्तविकता को महसूस कराना और सात्विकता और सद्गुण का विकास  शिक्षक के लिए  प्रमुख सरोकार होना चाहिए. सीखने का गंभीर माहौल जिसमें प्रसन्नता और स्वतंत्नता दोनों ही मौजूद हों, इसका निर्माण करने में शिक्षक की केंद्रीय भूमिका है. 

टॅग्स :शिक्षक दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतTeacher's Day Special: पूजा का आधार गुरु चरण?, श्री राम-कृष्ण की कहानी सुनाकर सीएम डॉ. मोहन ने किया गुरुओं का सम्मान, जानें क्या दी मेगा गिफ्ट?

भारतTeacher's Day Special: पूजा का आधार गुरु चरण?, श्री राम-कृष्ण की कहानी सुनाकर सीएम डॉ. मोहन ने किया गुरुओं का सम्मान, जानें क्या दी मेगा गिफ्ट?

भारतHappy Teachers' Day 2025: शिक्षकों में चाहिए सृजनात्मक ऊर्जा और उत्साह

भारतHappy Teachers Day 2025: अपने शिक्षक को भेजें शुभकामनाएं?, मैसेज, चित्र देकर करिए प्रणाम

भारतIndian Teacher's Day: अपने शिक्षकों की हम क्यों नहीं करते कद्र?

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना