वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद को कैसे मिली हार

By वीवीएस लक्ष्मण | Published: May 4, 2019 10:13 AM2019-05-04T10:13:38+5:302019-05-04T10:13:38+5:30

जीत के करीब पहुंच कर भी गुरुवार की रात हैदराबाद को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा।

VVS Laxman Column on Sunrisers Hyderabad loss against Mumbai Indians | वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद को कैसे मिली हार

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद को कैसे मिली हार

जीत के करीब पहुंच कर भी गुरुवार की रात हैदराबाद को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि वानखेड़े पर 'खतरनाक' मुंबई के खिलाफ हमारे लिए स्थितियां सकारात्मक थीं। अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए शनिवार को हमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। सधी हुई गेंदबाजी और अच्छे क्षेत्ररक्षण के दम पर हमने मुंबई को 5 विकेट पर 162 रन के स्कोर पर रोका।

रिद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल ने टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई। लेकिन, बीच के ओवर में राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या की फिरकी ने सारा गेम बिगाड़ा। इन दोनों के आठ ओवर में केवल 43 रन ही बन पाए जिससे टीम पर दबाव बढ़ा।

आखिरकार मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा जिसमें मुंबई ने जीत दर्ज की। मनीष पाण्डेय और मोहम्मद नबी इस मुकाबले के हीरो रहे। मनीष ने तीसरे स्थान पर खेलते हुए परिपक्वता दिखाई। स्वाभाविक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने लय को बरकरार रखा। मुंबई की गेंदबाजी का मुख्य आधार बुमराह और मलिंगा के खिलाफ भी मनीष और नबी ने बढि़या बल्लेबाजी की। नबी बतौर ऑलराउंडर पहचान बना रहे हैं। मनीष ने आखिरी गेंद तक संघर्ष करते हुए मुकाबला टाई कराया।

सुपर ओवर के पहली गेंद पर जब विकेट गिरता है तो वह बड़ा झटका होता है। चार गेंदों में केवल आठ रन बनने से नौ रन का लक्ष्य मुंबई के लिए कठिन नहीं रहा। टीम वर्क के रूप में हैदराबाद ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अब भी सुधार की गुंजाइश है। अंकतालिका को देखते हुए टीम बेहतर स्थिति में है, लेकिन आरसीबी के खिलाफ जीत से ही प्लेऑफ में जगह मिल पाएगी।

वर्तमान सत्र में अनेक मुकाबलों का रोमांच आखिरी गेंद तक कायम रहा। अंतिम सप्ताह में तीन टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए जद्दोजहद जारी है। मेजबानों के लिए यह अच्छी बात है। मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ भी बढ़ेगी।

Web Title: VVS Laxman Column on Sunrisers Hyderabad loss against Mumbai Indians

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे