वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत से भारतीय टीम को होंगे ये फायदे

By वीवीएस लक्ष्मण | Published: January 8, 2019 09:26 AM2019-01-08T09:26:44+5:302019-01-08T09:26:44+5:30

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली विराट कोहली और उनके साथियों की सफलता की खुशी को महज चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

VVS Laxman Column: Historical victory in Australia will be inspirational for the youth | वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत से भारतीय टीम को होंगे ये फायदे

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत से भारतीय टीम को होंगे ये फायदे

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली विराट कोहली और उनके साथियों की सफलता की खुशी को महज चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मेरा भी सपना था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने वाली टीम का सदस्य बनूं। मुझे खुशी है कि इसे विराट की टीम ने सच कर दिखाया।

इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि पर्थ में मिली हार के बाद भ्रमणकारी टीम ने सारा ध्यान टीम वर्क पर दिया। पराजय के बाद मायूसी के दौर से दोबारा अपने आप को तैयर करना आसान नहीं होता। हालांकि विराट की कप्तानी में टीम ने इसे बेहद आसान कर दिखाया और सीरीज 2-1 से अपनी झोली में डाल ली।

इस ऐतिहासिक कामयाबी में पुजारा ने सबसे बड़ा योगदान दिया। उन्होंने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और संयम के साथ खेलते हुए एक अनूठी मिसाल कायम की। जरूरी मौकों पर विराट और अजिंक्य रहाणे के अलावा मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी जैसे युवाओं ने जिस कौशल का नजारा पेश किया उसे मेरा सलाम। मयंक और हनुमा की बल्लेबाजी ने माहौल ही बदल दिया। ऋषभ पंत ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए ये सारी बातें सकारात्मक साबित होंगी।

जसप्रीत बुमराह के तेज आक्रमण की जितनी सराहना की जाए उतनी कम ही है। फिटनेस और कौशल के दम पर यह गेंदबाज जब अधिक आक्रामक नजर आता है तो विपक्षी बल्लेबाजों की परेशानियां देखते बनती हैं। पहले टेस्ट में अश्विन ने अहम योगदान दिया। साथ ही रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अंतिम टेस्ट में घातक गेंदबाजी की। इस सभी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

यह ऐतिहासिक जीत भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई प्रदान करने वाली साबित होगी। इस जीत से युवा खिलाड़ियों को कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिलेगी। विराट की कप्तानी, बल्लेबाजी की शैली और टीम भावना को महत्व देना जैसी बातें भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार साबित होंगी।

Web Title: VVS Laxman Column: Historical victory in Australia will be inspirational for the youth

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे