अयाज मेमन का कॉलम: दिल्ली-मुंबई के बीच फाइनल मैच, रोमांचक खिताबी मुकाबले की उम्मीद

By अयाज मेमन | Published: November 10, 2020 12:17 PM2020-11-10T12:17:37+5:302020-11-10T12:21:31+5:30

IPL 2020, MI vs DC Final: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2020 का खिताबी मैच खेला जाना है...

Ayaz Memon's column: IPL 2020, Indian Premier League, Final, MI vs DC: | अयाज मेमन का कॉलम: दिल्ली-मुंबई के बीच फाइनल मैच, रोमांचक खिताबी मुकाबले की उम्मीद

मुंबई इंडियंस के पास 5वीं बार आईपीएल खिताब जीतने का मौका है।

Highlightsदिल्ली-मुंबई के बीच मंगलवार को खिताबी मैच।4 बार आईपीएल टाइटल जीत चुकी मुंबई इंडियंस।फाइनल में आज तक मुंबई ने गंवाया सिर्फ एक ही मैच।

आईपीएल-2020 का खिताबी मुकाबला मंगलवार की रात मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया दूसरे क्वालिफायर का परिणाम अप्रत्याशित रहा. क्योंकि, मुकाबले में सनराइजर्स को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. टीम जबर्दस्त फॉर्म में थी और वह लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी थी. इसके ठीक विपरीत दिल्ली को छह में से पांच में हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा, हैदराबाद का पलड़ा भारी था. लेकिन निर्णायक मौकों पर दिल्ली ने अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा उठाकर बाजी मारी.

दिल्ली ने अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों पर जगह बनाते हुए फाइनल खेलने के लिए मौके अर्जित किए. लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव होने के कारण टीम के फाइनल में पहुंचने को लेकर आशंका व्यकत की जा रही थी. साथ ही हैदराबाद ने आरसीबी को बड़ी आसानी से मात देकर क्वालिफायर-2 के लिए क्वालिफाई किया था. कप्तान डेविड वार्नर पूरे फॉर्मे में थे. साथ ही राशिद खान, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, केन विलियम्सन के शानदार लय में होने के कारण टीम को गजब की मजबूती मिल चुकी थी. 190 रन के लक्ष्य का पार पाना हैदराबाद के लिए कठिन नहीं था. विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार थी लेकिन निर्णायक मौकों पर गलतियां टीम को भारी पड़ी. खासतौर से वार्नर का जल्द ही पवेलियन लौट जाना.

अब दिल्ली कैटिपल्स फाइनल में मुंबई के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने को तैयार है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम उम्मीदों से लैस है. ऐसे में इस बात की उम्मीद की जताई जा सकती है कि खिताबी मुकाबला रोमांचक होगा. पहली बार फाइनल खेल रही टीम में पृथ्वी शॉ को छोड़ टीम के ज्यादातर खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन के साथ छाप छोड़ी है.

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस है जिसके बल्लेबाजी क्रम में नौ नंबर तक रन बनाने की क्षमता रखने वाले बल्लेबाज अथवा ऑलराउंडर मौजूद हैं. इनमें क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन कीरोन पोलार्ड, हार्दिक और कृणाल पंड्या, कुल्टर-नाइल सभी अच्छे फॉर्म में हैं.

कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. गेंदबाजी में भी मुंबई का कोई मुकाबला नहीं है. टीम के पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, कुल्टर-नाइल, कृणाल पंड्या और राहुल चाहर का मुकाबला करना दिल्ली के बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होगा. अब तक वर्तमान लीग में दोनों टीमों के बीच तीन बार मुकाबला हो चुका हैै जिसमें मुंबई ने बाजी मारी है.

Web Title: Ayaz Memon's column: IPL 2020, Indian Premier League, Final, MI vs DC:

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे