अयाज मेमन का कॉलम: विराट कोहली की गैरमौजूदगी से लगेगा दोहरा झटका

By अयाज मेमन | Published: November 16, 2020 01:20 PM2020-11-16T13:20:16+5:302020-11-16T13:20:25+5:30

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है...

Ayaz Memon column: Team India trouble due to Virat Kohli absence | अयाज मेमन का कॉलम: विराट कोहली की गैरमौजूदगी से लगेगा दोहरा झटका

अयाज मेमन का कॉलम: विराट कोहली की गैरमौजूदगी से लगेगा दोहरा झटका

विराट कोहली ने बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने का फैसला किया और इसके साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए. कोहली भारत के प्रमुख बल्लेबाज हैं और विगत सात-आठ वर्षो में उनका शुमार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने लगा है. कोहली की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए दोहरा झटका है. टीम की बल्लेबाजी तो प्रभावित होगी ही, कप्तानी पर भी असर पड़ेगा.

भारत ने 2018 में कोहली की कप्तानी में ही जीत दर्ज की थी. एडिलेड में गुलाबी गेंद के मुकाबले के बाद कोहली के लौटने का झटका चैनल सेवन को भी लगेगा जो भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला का प्रसारक है. ऑस्ट्रेलिया की घरेलू श्रृंखलाओं के प्रसारक फॉक्स तथा चैनल सेवन हैं. भारत के खिलाफ तीन टी-20, चार वनडे तथा तीन टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखलाओं का सीधा प्रसारण करने के अधिकार भी इन्हीं चैनलों को पास हैं. अब चूंकि कोहली तीन टेस्ट मुकाबलों में नहीं खेलेंगे तो चैनल सेवन संकट में नजर आ रहा है. विराट कोहली केवल एक टेस्ट खेलेंगे और बाकी नहीं खेलेंगे जिससे चैनलों के दर्शकों की तादाद में गिरावट निश्चित है. इससे उसका राजस्व भी प्रभावित होगा. बॉर्डर और स्टीव वॉ जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली के निर्णय का स्वागत किया है. कोहली के नहीं खेलने से आर्थिक मुद्दे प्रभावित होंगे लिहाजा समकालीन संदर्भो में कोहली के निर्णय का मूल्यांकन करना लाजमी है. समय की धारा में सामाजिक परिवर्तन होते रहते हैं. तीस-चालीस साल पहले की योग्य बातें अब अयोग्य लगती हैं. 

प्रसूति के दौरान पति का साथ नहीं होना आज की महिला स्वीकार नहीं कर पाएगी. पहले यह काफी सामान्य बात थी. 2018 में रोहित शर्मा भी पहले बेटे के जन्म के समय ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौटे थे. कुछ ही दिन पहले की बात है जब जो रूट ने भी पहले बच्चे के जन्म के समय वेस्ट इंडीज दौरे से नाम वापस ले लिया था.

न्यूजीलैंड में पिता की तिमारदारी में व्यस्तताओं की वजह से बेन स्टोक्स ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. पिता के साथ समय बिताने के लिए स्टोक्स ने आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेले थे.

कोहली के तीन टेस्ट में नहीं खेलने से केवल प्रसारक ही नहीं उनके प्रशंसक भी प्रभावित होंगे. वनडे और टी-20 श्रृंखला से पहले यदि टेस्ट श्रृंखला खेली जाती तो कोहली चारों मुकाबले खेल सकते थे लेकिन तब शायद वे वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाते. बच्चे का जन्म हो, चाहे परिवार में अस्वस्थ्य व्यक्ति की तिमारदारी के लिए किसी सीरीज से नाम वापस लेने का फैसला, खिलाड़ियों पर ही निर्भर करता है. सच्चाई तो यह है कि क्रिकेट की एचआर प्रणाली को अधिक संशोधित करने की जरूरत है.

Web Title: Ayaz Memon column: Team India trouble due to Virat Kohli absence

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे