कितनी संतुलित है वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम, जानें क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन की राय

By अयाज मेमन | Published: April 18, 2019 04:45 PM2019-04-18T16:45:28+5:302019-04-18T16:45:28+5:30

योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। फिर भी अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक के बीच चयन को लेकर थोड़ा विवाद गहराया।

Ayaz Memon Column on India's World Cup Squad | कितनी संतुलित है वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम, जानें क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन की राय

कितनी संतुलित है वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम, जानें क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन की राय

विश्व कप के लिए घोषित भारतीय दल बेहद संतुलित है। योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। फिर भी अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक के बीच चयन को लेकर थोड़ा विवाद गहराया। दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं और भारतीय थिंक टैंक ने इन दोनों पर खूब मेहनत भी की। लेकिन, आखिरकार रायुडू के स्थान पर युवा लोकेश राहुल को मौका दिया गया है, जबकि युवा ऋषभ पंत पर अनुभवी दिनेश कार्तिक भारी पड़े।

पंत और कार्तिक के बीच का मामला अब भी शांत नहीं हो पाया है। चयनकर्ताओं के अनुसार एमएस धोनी के विकल्प के तौर कार्तिक को तरजीह दी गई है। उनके अनुसार धोनी के महत्वपूर्ण मौकों पर चोटिल होने पर कार्तिक को ही मौका दिया जा सकता है। हालांकि, मेरी व्यक्तिगत राय थोड़ी अलग है। मेरा मानना है कि वैकल्पिक खिलाड़ी का चयन भविष्य के रूप में देखकर किया जाता है।

ऐसे में युवा खिलाड़ी को ही अवसर दिया जाना चाहिए। फिर भी टीम संतुलित नजर आती है। चूंकि विश्व कप इंग्लैंड की मेजबानी में हो रहा है, ऐसे में वहां की स्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता था। लेकिन पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिनर्स ने कमाल दिखाया था। यही कारण है कि टीम में चार प्रमुख तेज गेंदबाजों के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ रविंद्र जडेजा को भी रखा गया है। इन तीन स्पिनर्स के अलावा केदार जाधव भी मौका मिलने पर फिरकी गेंदबाजी कर लेते हैं।

ज्यादातर लोग विजय शंकर के चयन को लेकर अचंभित हैं। लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता क्योंकि पिछले छह-आठ माह से वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही वह चौथे से सातवें स्थान पर उपयोगी बल्लेबाज साबित हुए।

Web Title: Ayaz Memon Column on India's World Cup Squad

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे