Ind vs Aus: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनाया ये हथियार, टीम इंडिया को इससे रहना होगा सावधान

By अयाज मेमन | Published: December 19, 2018 09:47 AM2018-12-19T09:47:37+5:302018-12-19T09:47:37+5:30

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Ayaz Memon Column: Australian team use sledging as big weapons against India | Ind vs Aus: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनाया ये हथियार, टीम इंडिया को इससे रहना होगा सावधान

विराट कोहली

दिग्गजों के पवेलियन लौटने के बाद पर्थ में जीत मुश्किल ही लग रही थी। हनुमा विहारी और ऋष पंत पर पूरा दारोमदार था। दोवों प्रतिभावन हैं, पर अनुभव की कमी के कारण लक्ष्य कठिन ही लग रहा था। वैसा ही हुआ और दोनों के पवेलियन लौटते ही भारतीय पारी सस्ते में निपट गई।

ऑस्ट्रेलिया ने छींटाकशी को बनाया बड़ा हथियार

पर्थ टेस्ट छींटा-कशी के कारण चर्चा में रहा। कोहली और पेन के बीच तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली। हालांकि दोनों ने इसे हल्के में ही लिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की यह पुरानी आदत रही है। वह विरोधियों को इसी तरह उलझाकर रखना चाहते हैं। छींटाकशी के मामले में भारतीयों को ज्यादा अनुभव नहीं है। पहला टेस्ट हारने के बाद संभवत: मेजबानों ने इसे हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया।

ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद वापसी मुश्किल

पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट में वाहवाही का दौर चला। लेकिन, दूसरे टेस्ट में वह लय कायम नहीं रख पाए। ऑस्ट्रेलिया में हारने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। पर्थ टेस्ट में भारतीय प्रबंधन विरोधी तेज आक्रमण को लेकर चिंतित था, लेकिन अप्रत्याशित रूप से ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने भारतीयों के लिए परेशानी खड़ी की।

भारत को सुलझाना होगा सलामी बल्लेबाजी का मामला

खराब बल्लेबाजी भारत को ले डूबी। हालांकि टीम के 7 बल्लेबाज कुल 250 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं। इसके ठीक विपरीत ऑस्ट्रेलिया की हालत है। इसके बावजूद वह वापसी करने में सफल रहे। लिहाजा, इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया जाना जाहिए। अभी भी सलामी बल्लेबाजों का मसला नहीं सुलझ पाया है। विकल्प के रूप में मयंक अग्रवाल अब उपलब्ध होंगे। लिहाजा अंतिम एकादश के बारे में कुछ भी कह पाना कठिन है। मेरे हिसाब से टीम में कोहली, पुजारा रहाणे, शमी ईशांत, बुमराह का स्थान पक्का है। हनुमा ने भी प्रभावित किया है।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम 287 के लक्ष्य के सामने चौथी पारी में सिर्फ 140 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली में 326 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम 283 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Web Title: Ayaz Memon Column: Australian team use sledging as big weapons against India

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे