एबी डीविलियर्स का कॉलम: हमारे पास अब भी 8 मौके, आरसीबी ऐसे निकलेगी हार के भंवर से

By एबी डिविलियर्स | Published: April 13, 2019 04:39 PM2019-04-13T16:39:17+5:302019-04-13T16:39:17+5:30

आप हमारी बल्लेबाजी की आलोचना कर सकते हैं। कह सकते हैं कि आरसीबी के बल्लेबाजी विभाग के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है।

Ab de Villiers Column on Royal Challengers Bangalore consecutive losses | एबी डीविलियर्स का कॉलम: हमारे पास अब भी 8 मौके, आरसीबी ऐसे निकलेगी हार के भंवर से

एबी डीविलियर्स का कॉलम: हमारे पास अब भी 8 मौके, आरसीबी ऐसे निकलेगी हार के भंवर से

आप हमारी बल्लेबाजी की आलोचना कर सकते हैं। कह सकते हैं कि आरसीबी के बल्लेबाजी विभाग के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। आप हमारी गेंदबाजी की आलोचना भी कर सकते हैं। यह भी कह सकते हैं कि अहम मौकों पर हम इस विभाग में हम नियंत्रण नहीं रख सके। यहां तक कि आप हमारी फील्डिंग की भी आलोचना कर सकते हैं और इसे बेहद खरा बता सकते हैं। सब सही है। मगर आरसीबी ने बहुत पहले ही हार के लिए बहानों का सहारा लेना छोड़ दिया है।

हालांकि ईमानदारी से कहूं तो कोई हमारी प्रतिबदधता पर सवाल नहीं उठा सकता। एक महीने पहले जबसे हमने इस लंबे टूर्नामेंट की तैयारी शुरू की थी तब से लेकर अब तक अभ्यास में हमारी मेहनत में जरा भी कमी नहीं आई है। और बेशक किसी न किसी पड़ाव पर हमें इसका कुछ पुरस्कार तो निश्चित रूप से मिलेगा। अब हम उत्तर भारत के मोहाली में हं, जहां हमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है।

आईपीएल के इस सीजन में यह टीम घरेलू मैदान पर अपना एक भी मैच नहीं हारी है। उसके मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी है। मगर रह चीज का कभी न कभी अंत होता ही है। पंजाब के दोनों ओपनर केएल राहुल और क्रिस गेल टूर्नामेंट के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में हैं।

वहीं मोहम्मद शमी और कप्तान रविचंद्रन अश्विन इस टीम के गेंदबाजी आक्रमण को बेहद संतुलित बनाते हैं। हमें इस मुकाबले की तैयारियों के लिए करीब छह दिन का समय मिला। इस वक्त में हमने अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की।

कोच गैरी कस्टर्न और कप्तान विराट कोहली ने लगातार टीम में ऊर्जा का संचार किया है औस सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं। टूर्नामेंट में हमारे अभी तक के प्रदर्शन से हमारे समर्थक फिलहार निराश हैं, लेकिन जब मैं यात्रा करने, खाना खाने और एक-दूसरे के साथ समय बिताते आरसीबी के खिलाड़ियों की ओर देखता हूं तो साफ नजर आता है कि यह एक प्रतिभाशाली और प्रेरित टीम है जो सय में जरूर लौटेगी।

बेशक यह बातें सुनने में जरूर अच्छी लगती है, लेकिन वह हमारा प्रदर्शन ही होगा जो हमें इस भंवर से बाहर निकालेगा। व्यक्तिगत रुप से हमें दबाव में प्रदर्शन करने, एकजुट होकर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करने की जरुरत है। जीत की भूख दिखाई देना बेहद जरूरी है।

हां, हम लगातार छह मुकाबले हार चुके हैं, लेकिनअब भी हमारे पास आठ मुकाबले हैं। यानी आठ मौके ताकि हमें अपनी क्षमताओं का अहसास हो और हम दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं। आठ अवसल जिससे हम अपने प्रशंसको के चेहरों पर मुस्कुराहट ला सकें। उम्मीद है कि हमारा सातवां मुकाबला हमारे लिए खुशियों का सातवां आसमान साबित होगा।

Web Title: Ab de Villiers Column on Royal Challengers Bangalore consecutive losses

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे