लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: आयकर हटाकर उसके बदले ‘व्ययकर’ लगाएं

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: January 14, 2022 16:05 IST

दुनिया के दर्जन भर से ज्यादा देशों में व्यक्तिगत आयकर है ही नहीं. इनमें सऊदी अरब, यूएई, ओमान, कुवैत, बहरीन और मालदीव जैसे मुस्लिम देश भी शामिल हैं.

Open in App

भारत का अगला बजट कुछ ही हफ्तों में आनेवाला है. वह कैसा हो, इस बारे में कई विशेषज्ञ और प्रभावित लोग अपने सुझाव देने लगे हैं. अब से लगभग 30-35 साल पहले वसंत साठे और मैंने सोचा था कि भारत से आयकर खत्म करने का अभियान चलाया जाए, क्योंकि आयकर की मार से बचने के लिए करदाताओं को काफी भ्रष्टाचार का सहारा लेना पड़ता है और आयकर भरने की प्रक्रिया भी अपने आप में बड़ा सिरदर्द है. 

अब भी यह जरूरी है कि आयकर की जगह व्ययकर या जायकर लगाया जाए. जायकर मतलब उस पैसे पर कर लगाया जाए जो अपनी जेब से बाहर जाता है. आनेवाला पैसा करमुक्त हो और जानेवाला करयुक्त हो. खर्च पर यदि टैक्स लगेगा तो लोग फिजूलखर्ची कम करेंगे. आमदनी में जो पैसा बढ़ेगा, उसे लोग बैंकों में रखेंगे. वह पैसा काम-धंधों में लगेगा. उससे देश में उत्पादन और रोजगार बढ़ेगा. 

टैक्स का हिसाब देने में जो मगजपच्ची और रिश्वत आदि के खर्च होते हैं, उनसे भी राहत मिलेगी. लगभग साढ़े छह करोड़ लोग, जो हर साल टैक्स भरते हैं, वे सरकार के आभारी होंगे. लाखों सरकारी कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी, जिन्हें कर-गणना करनी पड़ती है या टैक्स-चोरों पर निगरानी रखनी पड़ती है. नौकरीपेशा और दुकानदारों को भी टैक्स बचाने के लिए तरह-तरह के दांव-पेंच नहीं करने होंगे.

मोटी आमदनी पर टैक्स देनेवालों की संख्या लगभग 1.5 करोड़ है. बाकी 5 करोड़ लोगों को बहुत कम या शून्य टैक्स देना होता है. उनके सिर पर फिजूल तलवार लटकी रहती है. ऐसे लोगों में छोटे व्यापारी और वेतनभोगी लोग ही ज्यादा होते हैं. उन्हें वे दांव-पेंच करना भी नहीं आता, जिनसे टैक्स बचाया जाता है. 

बड़े-बड़े नेता लोग और बड़े उद्योगपति अपने करोड़ों-अरबों रु. फर्जी खातों या विदेशी बैंकों में छिपाए रखते हैं. नोटबंदी इसी भावना से लाई गई थी कि वह इन प्रवृत्तियों को काबू करेगी लेकिन वह विफल हो गई. कालाधन बढ़ता ही गया. यदि आयकर की प्रथा समाप्त कर दी जाए तो कोई कालाधन पैदा होगा ही नहीं. इस समय दुनिया के दर्जन भर से ज्यादा देशों में व्यक्तिगत आयकर है ही नहीं. 

इनमें सऊदी अरब, यूएई, ओमान, कुवैत, बहरीन और मालदीव जैसे मुस्लिम देश भी शामिल हैं. इन देशों में विक्रय कर या सेल्स टैक्स या हमारे जीएसटी की तरह खर्च कर यानी जायकर तो है लेकिन आयकर नहीं. यदि भारत-जैसा बड़ा देश इसे लागू करेगा तो अपने पड़ोसी देशों में भी इसका अनुकरण अपने आप हो जाएगा.

टॅग्स :बजट 2022आयकरइनकम टैक्स रिटर्न
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार15 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स से जुड़े ये काम कर लें पूरा, वरना लगेगा भारी जुर्माना

कारोबार25000 टैक्सपेयर्स पर आयकर विभाग की नजर, 31 दिसंबर से पहले नहीं दी ये जानकारी तो घर आएगा नोटिस

कारोबारITR Refund: आईटीआर रिफंड में क्यों हो रही देरी? CBDT चेयरमैन ने बताया कारण, जानें कब मिलेगा यह आपको

कारोबारIncome Tax Payment: इनकम टैक्स UPI से भरना है बिल्कुल आसान, घर बैठे आसानी से करें फाइल

कारोबारइनकम टैक्स के नए नियम 2026 में होंगे लागू, जनवरी में आया नया फॉर्म, सीबीडीटी का ऐलान

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक