Sukesh Chandrasekhar: इतनी ईमानदारी क्यों दिखा रहा है ये महाठग
By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Published: January 15, 2025 03:00 PM2025-01-15T15:00:55+5:302025-01-15T15:01:35+5:30
Sukesh Chandrasekhar: स्वाभाविक सी बात है कि यह प्रस्ताव उसने देशभक्ति के जोश में नहीं दिया होगा बल्कि इसके पीछे भी उसकी कोई न कोई चाल होगी.

file photo
Sukesh Chandrasekhar: यह कितनी विचित्र बात है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर अचानक कह रहा है कि वर्ष 2024 में उसे विदेशों में संचालित उसकी कंपनियों से 7640 करोड़ रुपए की आय हुई है और वह इस आय पर भारत में टैक्स का भुगतान करना चाहता है. अपनी इस चाहत को लेकर उसने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भी लिख दिया है. उसकी पहल पर सरकार की प्रतिक्रिया क्या है, यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि जिस दौर में बड़े-बड़े धन्नासेठ अपनी आय छिपाने में लगे हैं या विदेशों में दबाने में लगे हैं, उस दौर में वह न केवल अपनी बड़ी आय बता रहा है बल्कि टैक्स भी देना चाह रहा है.
स्वाभाविक सी बात है कि यह प्रस्ताव उसने देशभक्ति के जोश में नहीं दिया होगा बल्कि इसके पीछे भी उसकी कोई न कोई चाल होगी. उसका पूरा इतिहास ठगी के एक से एक कारनामे से भरा रहा है. वास्तव में ठगी के मामले में वह चार्ल्स शोभराज से भी बहुत आगे की चीज है. केवल 17 साल की उम्र में उसने एक बड़े राजनेता के बेटे का दोस्त होने का दावा करके अपने एक पारिवारिक मित्र से ही डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए थे. फिर खुद को एक पूर्व मुख्यमंत्री का पोता बताकर करोड़ों कमाए. उसके बाद एक इन्वेस्टमेंट कंपनी बनाई और निवेशकों से करीब 2000 करोड़ ठग लिए.
यहां तक कि जेल जाने के बाद उसने जेल से भी अपनी ठगी जारी रखी. जेल में बंद एक उद्योगपति की रिहाई का झांसा देकर उसने उस उद्योगपति की पत्नी से करोड़ों रुपए ठग लिए. स्वाभाविक तौर पर इसमें जेल अधिकारी भी शामिल थे. इस बात के प्रमाण भी सामने आ चुके हैं कि उसने जेल में पूरा साम्राज्य खड़ा कर लिया और भंडाफोड़ होने के पहले वह अधिकारियों पर करोड़ों की राशि खर्च कर रहा था और ठगी का साम्राज्य चला रहा था. इस मामले में पांच अधिकारी गिरफ्तार हुए थे और 35 को सस्पेंड किया गया था.
इस बात से आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि सुकेश किस तरह का ठग है. उसका एक दिलचस्प मामला तब सामने आया जब बॉलीवुड की एक हिरोइन जैकलीन फर्नांडीस को उसने 52 लाख का अरबी घोड़ा, 27 लाख की तीन पर्शियन बिल्लियां और हीरों के सेट गिफ्ट में भेजे. हाल ही में उसने चाहत रखी थी कि जैकलीन के जन्मदिन पर वह 100 महंगे मोबाइल फोन हीरोइन के प्रशंसकों को भेंट करना चाहता है. वह हमेशा सुर्खियों में रहने की कला जानता है. यहां तक कि उसने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को बड़ी राशि देने की बात भी की थी.
उसकी पुरानी हरकतों पर नजर डालें तो इस बार 7640 करोड़ रुपए की आय पर उसने जो टैक्स देने की बात की है, वह भी महाठगी की किसी योजना का ही हिस्सा प्रतीत होता है. इस वक्त महत्वपूर्ण सवाल उसकी आय या उस पर टैक्स देने का नहीं है बल्कि असली सवाल तो यह है कि जब वह पिछले 9 वर्षों से जेल में है तो नेवादा और ब्रिटिश वर्जिन द्वीप में रजिस्टर्ड अपनी कंपनियों एल.एस. होर्डिग्स इंटरनेशनल और स्पीड गेमिंग कॉरपोरेशन को संचालित कैसे कर रहा है?
इस मामले में भारत सरकार को गहराई के साथ जांच पड़ताल करनी चाहिए और जो लोग भी सुकेश के मददगार हैं, उनकी गरदन पकड़नी चाहिए. यह महाठग टैक्स का भुगतान करके खुद को राष्ट्रभक्त बताने की कोशिश कर रहा है लेकिन हकीकत में ऐसे लोग देश के दुश्मन हैं और उनके मददगारों को भी दुश्मन ही माना जाना चाहिए.