तनुश्री दत्ता हो चुकी हैं डिप्रेशन का शिकार, नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगा घिरी हैं विवादों से

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 1, 2018 07:25 PM2018-10-01T19:25:20+5:302018-10-01T19:36:18+5:30

तनुश्री दत्ता का जन्म 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था।

Tanushree Dutta special: unkown facts about tanushree | तनुश्री दत्ता हो चुकी हैं डिप्रेशन का शिकार, नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगा घिरी हैं विवादों से

फाइल फोटो

अभिनेता नाना पाटेकर के ऊपर यौन शोषण का आरोप हाल ही में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने लगाया है।  तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था। तनुश्री ग्रेजुएशन करने के दौरान ही वह मॉडलिंग करने लगीं और पढ़ाई बीच में छोड़ दी। तनुश्री ने साल 2003 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।

तनु श्री दत्ता की फिल्मों में एंट्री

2005 में ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'चॉकलेट' से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिर बैक टू बैक  आशिक बनाया आपने, ढोल और रिस्क जैसी कुछ खास फिल्मों में अपने अभिनेय की छाप छोड़ी थी। इमरान हाशमी के साथ आशिक बनाया आपने में उन्होंने बोल्ड सीन देकर सभी को अपनी तरफ खींचा था।

नाना पाटेकर पर लगाया आरोप

फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के आइटम सॉन्ग के दौरान तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। हाल में एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था। उन्होंने कहा,  फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े एक्टर और फिल्ममेकर ऐसे ही है लेकिन उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि लोग मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। अभिनेत्री ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई उसके बाद नाना पाटेकर ने राजनीतिक पार्टी को बुलाया और सेट पर तोड़फोड़ करवाया। उसके बाद प्रोड्यूसर ने उस घटना की पब्लिसिटी के लिए मीडिया को बुलाया।

अचानक हुईं गायब

अपने करियर को मुकाम दिखाने के समय तनुश्री अचानक सिनेजगत से दूर हो गईं। आखिरी बार वह 2010 में आई फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं। फिल्म ने कोई खास कमाल नहीं किया तो फैंस को वो याद भी नहीं रहीं। इसके बाद फिल्मों में नजर न आने की वजह से तनुश्री सोशल सर्किट से भी गायब हो गईं। 2012 में वह एक इवेंट में नजर आईं तो हर कोई चौंक गया। इस दौरान वह  बॉब कट बाल और साड़ी पहने नजर आईं थीं।

डिप्रेशन का हुईं शिकार

 तनुश्री का एक दम से पर्दे से गायब होना हर किसी के लिए सवाल भी बना था। कहा जाता है फिल्मों में अच्छा काम ना मिलने के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।उस दौरान उनके एक दोस्त ने उन्हें योगा सेंटर से जुड़ने का सुझाव दिया लेकिन वहां भी उनका मन नहीं लगा। इसके बाद वह आध्यात्म से जुड़ने के लिए लद्दाख चली गईं थीं।

Web Title: Tanushree Dutta special: unkown facts about tanushree

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे