लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने फिर ठोंका हाजीपुर सीट पर दावा, बिना नाम लिए भतीजे चिराग पासवान को बता दिया बरसाती मेढक

By एस पी सिन्हा | Updated: August 13, 2023 19:53 IST

पारस ने कहा कि जब हमारे बड़े भाई रामविलास पासवान हाजीपुर से प्रतिनिधित्व करते थे उस समय वे बड़े नेता थे। पूरे संगठन का काम मेरे जिम्मे था। तभी से उसे बखूबी करता आ रहा हूं। जब तक राजनीति में रहूंगा तब तक एनडीए में बना रहूंगा और हाजीपुर की सेवा करता रहूंगा।

Open in App
ठळक मुद्देपशुपति कुमार पारस ने बिना नाम लिये अपने भतीजे चिराग पासवान को बरसाती मेंढक कहाहाजीपुर से हमारे सिवाय कोई दावेदार नहीं हैं - पशुपति कुमार पारसहाजीपुर में हमारी तैयारी एक साल पहले से है - पशुपति कुमार पारस

पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिना नाम लिये अपने भतीजे चिराग पासवान को बरसाती मेंढक बताते हुए कहा कि अभी चुनाव का माहौल है। जिस तरह बरसात के समय पीला वाला मेंढक टर्र टर्र करता है उसी तरह चुनावी बरसात में भी बहुत से लोग आएंगे और बहुत से लोग जाएंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हाजीपुर में हमारी तैयारी एक साल पहले से है। हम रात दिन हाजीपुर की जनता की सेवा कर रहे हैं और उनकी सेवा करता रहूंगा। हाजीपुर से हमारे सिवाय कोई दावेदार नहीं हैं यदि कोई कह रहा है तो वो झूठा दावेदार है।  

पारस ने कहा कि जब हमारे बड़े भाई रामविलास पासवान हाजीपुर से प्रतिनिधित्व करते थे उस समय वे बड़े नेता थे। पूरे संगठन का काम मेरे जिम्मे था। तभी से उसे बखूबी करता आ रहा हूं। जब तक राजनीति में रहूंगा तब तक एनडीए में बना रहूंगा और हाजीपुर की सेवा करता रहूंगा। यहां से कोई दावेदार नहीं है। सब झूठा दावेदार है। उन्होंने कहा कि स्थायी, स्थायी होता है और अस्थायी, अस्थायी होता है। हम स्थायी सहयोगी हैं। हमें बांये दांये जाने की आदत नहीं है हम सीधा चलते हैं। हमारी पूंजी यही है हमने आज तक किसी दल या व्यक्ति को धोखा नहीं दिया।

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम तीन भाई थे राम,लक्ष्मण और भरत की जोड़ी थी। वैसी कौन सी परिस्थिति आ गई कि बड़े और छोटे भाई के जाने के बाद पार्टी और परिवार टूट गया। आखिर कौन सी परिस्थिति आई कि आज यह स्थिति हो गयी। जिस व्यक्ति की चर्चा कर रहे हैं वो व्यक्ति हमारे परिवार के दुख दर्द का पार्ट नहीं है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस हाजीपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां कार्यकताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने हाजीपुर से ही चुनाव लड़ने का दावा भी किया।

 उन्होंने कहा कि मेरे अलावा कौन हैं जो यहां से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा की बड़े भईया राम विलास पासवान का हाथ पकड़कर उन्होंने चुनाव लड़ना सीखा है वो यही से चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे अलावा हाजीपुर से कोई दावेदार नहीं है। यदि को दावेदारी करता है तो समझ लिजिए की वो झूठा दावेदार है। पारस ने हाजीपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि कल रात मेरे बड़े भईया रामविलास पासवान सपने में आये थे और कहे थे कि तुम घबराओ नहीं हम तुम्हारे साथ हैं।

टॅग्स :Pashupati Kumar Parasलोक जनशक्ति पार्टीलोकसभा चुनाव 2024Lok Sabha Election 2024
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकांग्रेस के 6 में से 4 विधायक जदयू के संपर्क में?, चिराग पासवान ने कहा-महागठबंधन के ‘कई विधायक’ संपर्क में, NDA में आने को आतुर?

भारतबिहार विधानसभा अध्यक्षः कौन मारेगा बाजी, दौड़ में भाजपा विधायक प्रेम कुमार और जदयू एमएलए दामोदर रावत, 25 नवंबर को नाम की घोषणा

भारतलालच बुरी बला?, उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर लालची नहीं दिखना चाहता, चिराग पासवान ने कहा- बिहार में 19 सीट जीते, अब यूपी, बंगाल और पंजाब पर नजर

भारतBihar New Government: 5 दलित, 4 वैश्व, 4 राजपूत और 2 भूमिहार को मंत्रिमंडल में जगह?, नीतीश कुमार ने ऐसे साधा संतुलन

भारतNitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार की कैबिनेट में कौन-कौन बनेगा मंत्री? पूरी लिस्ट यहां

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक