लाइव न्यूज़ :

तेजस्वी यादव ने बनाई नीतीश कुमार से दूरी, बिहार में महागठंधन की सरकार में क्या होगा नया खेला?

By एस पी सिन्हा | Updated: December 21, 2023 18:16 IST

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिछले 10-15 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रमों का बहिष्कार कर रखा है। तेजस्वी यादव किसी कार्यक्रम में नहीं शामिल हो रहे हैं, जिसमें नीतीश कुमार जा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रमों का बहिष्कार कर रखा हैबिहार में महागठंधन की सरकार में दरार की चर्चा तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद नहीं सौंपे जाने से अंदर ही अंदर नाराज

पटना:  बिहार में भी क्या खेला होबे? दरअसल, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिछले 10-15 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रमों का बहिष्कार कर रखा है। तेजस्वी यादव किसी कार्यक्रम में नहीं शामिल हो रहे हैं, जिसमें नीतीश कुमार जा रहे हैं। ऐसे में इस बात की चर्चा है कि बिहार में कोई खेल जरूर चल रहा है। जानकारों की मानें तो राजधानी पटना मे रहते हुए भी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ किसी भी कार्यक्रम में जाना पसंद नही कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद नहीं सौंपे जाने से अंदर ही अंदर नाराज चल रहे हैं। शायद यही कारण है कि 12 दिसंबर को पूर्वी चंपारण के केसरिया बौद्ध स्तूप में पर्यटन विभाग का कार्यक्रम था। सरकार ने अखबारों में विज्ञापन छपवाया कि इस कार्यक्रम में नीतीश और तेजस्वी दोनों मौजूद रहेंगे। लेकिन तेजस्वी यादव अपने ही विभाग के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। 13 दिसंबर को सीतामढ़ी में पुनौरा धाम मंदिर में विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास होना था। यह कार्यक्रम भी पर्यटन विभाग का था, जिसके मंत्री तेजस्वी यादव हैं। सरकार ने फिर से विज्ञापन छपवाया कि इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों मौजूद रहेंगे। लेकिन तेजस्वी कार्यक्रम में नहीं गए। 

उसी दिन पूर्व मंत्री स्व. रघुनाथ झा और शिवहर सर्किट हाउस के उद्घाटन का भी कार्यक्रम था। कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनर में नीतीश के साथ तेजस्वी का नाम भी छपा था, लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उस कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए। 13 और 14 दिसंबर को पटना में हुए इन्वेस्टर्स मीट में भी तेजस्वी नहीं गए। सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक 13 दिसंबर को तेजस्वी यादव को देश-विदेश से जुटे उद्योगपतियों के साथ बातचीत का एक सेशन करना था। 

14 दिसंबर को फिर अखबारों में विज्ञापन छपा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे और तेजस्वी यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। लेकिन तेजस्वी यादव ने 14 दिसंबर को भी इनवेस्टर्स मीट का बहिष्कार कर दिया। 15 दिसंबर को तेजस्वी यादव 15 दिसंबर को एक आईटी कंपनी के छोटे से ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंच गए। ऐसे में कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने बिना कहे ही ये संदेश दे दिया कि उन्हें सिर्फ नीतीश कुमार के कार्यक्रम से परहेज है। 16 दिसंबर को नीतीश कुमार पटना के पीएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचे। पीएमसीएच के नये भवन का निर्माण हो रहा है, नीतीश कुमार पहले से कार्यक्रम तय करके वहां गये थे। यह स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम था, जिसके मंत्री तेजस्वी यादव हैं। लेकिन इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ही नहीं पहुंचे। 

उसी दिन नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ में बन रहे डबल डेकर पुल का निरीक्षण किया। यह पथ निर्माण विभाग का काम है। इस विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव हैं। तेजस्वी इसमें भी गैरहाजिर रहे। 18 दिसंबर को नीतीश कुमार ने जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार में जिन विभागों की समस्याओं को सुना जाना था, उसमें पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य और पर्यटन विभाग शामिल था। इन तीनों विभागों के मंत्री तेजस्वी यादव हैं। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शामिल होने के बजाय दिल्ली रवाना हो गए। 

वहीं आज 21 दिसंबर को पटना के वेटनरी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भी तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। हालांकि अभी वह दिल्ली में हैं। ऐसे में सवाल यह उठाया जाने लगा है कि क्या बिहार के महागठबंधन में अब बड़ा खेल होने जा रहा है?

टॅग्स :नीतीश कुमारतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवजेडीयूआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक