लाइव न्यूज़ :

बिहार में राजद का धैर्य दे रहा है जबाब, जल्द देखना चाहती है तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री

By एस पी सिन्हा | Updated: November 5, 2023 16:34 IST

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अभी सही समय नहीं आया है। इस बीच राजद ने एक बार फिर से पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बता दिया है। इस पोस्टर ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी है।

Open in App
ठळक मुद्देलालू प्रसाद यादव भी कई बार कह चुके हैं कि वे तेजस्वी को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहतेपूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि अभी सही समय नहीं आया हैराजद ने एक बार फिर से पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया है

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठती रही है। राजद के बड़े नेता इशारों ही इशारों में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग वक्त-बेवक्त करते रहते हैं। खुद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी कई बार कह चुके हैं कि वे तेजस्वी को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अभी सही समय नहीं आया है। इस बीच राजद ने एक बार फिर से पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बता दिया है। इस पोस्टर ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी है।

दरअसल, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही इस बात की चर्चा थी कि जदयू ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की डील राजद के साथ की है। इसी डील के तहत जदयू का राजद के साथ गठबंधन हुआ है। ऐसे में जदयू और राजद की इसी डील को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने सवाल उठाया था और आखिरकार उन्हें जदयू छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनानी पड़ी थी। उधर, सत्ता में आने के बाद राजद के तमाम बड़े नेता इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाते रहे हैं। 

चाहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हों या फिर शिवानंद तिवारी समेत अन्य नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाते रहे हैं। ऐसे में राजद ने तेजस्वी यादव के जन्मदिन के बहाने मुख्यमंत्री बनाने की मांग को पर्दे के आगे ला दिया है। दरअसल, आगामी 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन है।

तेजस्वी के जन्मदिन को लेकर राबड़ी आवास के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि ‘बिहारवासियों की तरफ से भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं’। 

तेजस्वी के जन्मदिन के बहाने कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से राजद के वरिष्ठ नेता उमेश यादव की तरफ से पोस्टर लगाकर तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई गई है। इससे यह कयास लगाया जाने लगा है कि राजद अब नीतीश कुमार को और मौका देना नही चाह रहा है और वह तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहता है। ऐसे में तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले इस पोस्टर को लेकर जदयू के टेंशन बढ़ने वाली है।

टॅग्स :तेजस्वी यादवआरजेडीजेडीयूलालू प्रसाद यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक