जदयू के विधान पार्षद गुलाम गौस ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी, कहा- जिसने गुजरात में हजारों लोगों का खून कराया वह आतंकवादी

By एस पी सिन्हा | Published: October 16, 2023 06:13 PM2023-10-16T18:13:40+5:302023-10-16T18:15:16+5:30

जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा कि फिलिस्तीन को आतंकवादी बताने वाला खुद आतंकवादी है, जिसने गुजरात में हजारों लोगों का खून कराया।

JDU Legislative Councilor Ghulam Gaus made controversial remarks on PM Modi without taking name | जदयू के विधान पार्षद गुलाम गौस ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी, कहा- जिसने गुजरात में हजारों लोगों का खून कराया वह आतंकवादी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsजदयू नेता ने पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणीइजरायल और फिलिस्तीन युद्ध को लेकर की टिप्पणीकहा कि फिलिस्तीन को आतंकवादी बताने वाला खुद आतंकवादी है

पटना:  इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध को लेकर जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा कि फिलिस्तीन को आतंकवादी बताने वाला खुद आतंकवादी है, जिसने गुजरात में हजारों लोगों का खून कराया। उन्होंने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि ये शख्स देश का प्रधानमंत्री बन गया है। इनके दामन पर हजारों इंसानों के खून के धब्बे लगे हुए हैं। ये सब देश में राज करने लायक नहीं हैं। इनका वक्त अब पूरा हो गया है। हमारे देश के कुछ नेता आज चाटुकारिता में लगे हुए हैं। अमेरिका एक मौकापरस्त देश है।

गौस ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल में जो कुछ भी हुआ, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इस घटना के पीछे का अतीत भी देखना होगा। इजरायल ने करीब डेढ़ लाख से ऊपर फिलिस्तीनियों को देश से बाहर निकालकर जमीन पर कब्जा कर लिया। वे अपनी ही देश में रिफ्यूजी हो गये हैं। बाद में ये आकर उसकी छाती पर सवार हो गये।

गुलाम गौस ने कहा कि इन सबके पीछे अमेरिका का हाथ है। अमेरिका को यहूदियों से अधिक मोहब्बत था तो फिर खुद के देश में बसा देते। उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी और साम्राज्यवादी देश है। अमेरिका का इतिहास देखने की जरूरत है कि क्या कभी उसने भारत का साथ दिया है? उन्होंने चीन और पाकिस्तान का हवाला देते हुए कहा कि दोनों देशों ने भारतीय जमीन को हड़प लिया है तो क्या हम लोगों का अधिकार नहीं है कि हम कब्जे वाली जमीन को हासिल करें? वैसे ही फिलिस्तीन अपनी जमीन के लिए इजरायल से लड़ रहा है तो फिर कौन-सा गुनाह हो गया? ये कैसा दोहरा मापदंड है? गुलाम गौस ने कहा कि इजरायल से बड़ा आतंकी देश कौन होगा, जिसने डेढ़ लाख से अधिक लोगों की हत्या करा दी। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा इजरायल को समर्थन देना बिल्कुल गलत है।

Web Title: JDU Legislative Councilor Ghulam Gaus made controversial remarks on PM Modi without taking name

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे