भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया पंचर का चिप्पी, कहा- "अब पंचर में चिप्पी बनकर रहे गए हैं"

By एस पी सिन्हा | Published: June 8, 2023 03:43 PM2023-06-08T15:43:18+5:302023-06-08T15:46:16+5:30

भारतीय जनता पार्टी बिहार शाखा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

BJP State President Samrat Chowdhary told Chief Minister Nitish Kumar about puncture said Now he has gone as a puncture | भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया पंचर का चिप्पी, कहा- "अब पंचर में चिप्पी बनकर रहे गए हैं"

फाइल फोटो

Highlightsभारतीय जनता पार्टी बिहार शाखा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तंज कसा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई वजूद नहीं रह गया है

पटनाबिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सीमांचल दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 14 विरोधी दलों के गठबंधन में कौन प्रधानमंत्री उम्मीदवार को चेहरा होगा, ये घोषणा कर चुनाव में जाएं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार तो चिप्पी की तरह हैं, जो पंचर बनकर काम चलाते हैं।जब सम्राट चौधरी से यह सवाल किया गया कि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तारीख तय कर लिया है।

यह बैठक पटना में ही होनी है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई वजूद नहीं रह गया है, वो बस अब पंचर में चिप्पी बनकर रहे गए हैं। ये उनके साथ जाकर एकजुटता की बात कर रहे हैं, जिनकी हवा पहले ही निकल गई है।

इनसे कुछ भी नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में कौन प्रधानमंत्री फेस होंगे, यही नही पता। इनको खुद मालूम है कि इनके पास कोई भी चेहरा नहीं है। बस ये लोग जनता को बरगला रहे हैं लेकिन इससे जनता फुसलाने वाली नहीं है।

इस बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार में आने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चरित्र और इतिहास को हर कोई जानता है। पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक स्थगित होने पर चुटकी लेते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि एक मीटिंग होने से पहले तीन बार तारीख बदली जाती है। लिहाजा भविष्य में क्या होगा, ये सभी जानते हैं।

नीतीश कुमार कितनी भी विपक्षी एकता की बात कर लें, लेकिन हकीकत यही है कि इन्होंने किसी का भी भरोसा नहीं जीता है। नीतीश कुमार का कैरेक्टर और इतिहास को सब जानते हैं। इनमें कोई एकजुटता नहीं हो सकती है और न ही होने की कोई संभावना नजर आ रही है।

वहीं, लालू यादव के बिहार में मौजद रहने की बात को लेकर सम्राट ने कहा कि लालू यादव के आने से कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला है। लालू के पास वोट बैंक है, इसमें कहीं से कोई दो राय नहीं है, लेकिन नीतीश कुमार अपना वजूद खो चुके हैं। लालू के साथ रहने के बाद भी भाजपा उनको हरा चुकी है। इस बार भी इनका वहीं हाल होगा।

Web Title: BJP State President Samrat Chowdhary told Chief Minister Nitish Kumar about puncture said Now he has gone as a puncture

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे