Tokyo Olympics: ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधु भारत लौटीं, कहा-यह एक रोमांचक दिन और खुशी का क्षण

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 3, 2021 06:20 PM2021-08-03T18:20:11+5:302021-08-03T18:21:30+5:30

Tokyo Olympics: मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने पांच साल पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था।

Tokyo PV Sindhu won two medals in Olympic Games returned to India "I'm very happy and excited " | Tokyo Olympics: ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधु भारत लौटीं, कहा-यह एक रोमांचक दिन और खुशी का क्षण

सिंधु और उनके कोरियाई कोच पार्क ताए-संग को भी सिंघानिया ने हवाई अड्डे पर सम्मानित किया।

Highlights हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। बाहर निकलते सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई थी और उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया था।अधिकारियों ने इस स्टार भारतीय शटलर का स्वागत किया।

Tokyo Olympics: ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु का मंगलवार को तोक्यो खेलों में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के बाद देश लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने पांच साल पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था। टोक्यो से जब वह यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर पहुंची तो हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। वह बाहर निकलते सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई थी और उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया था।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के अधिकारियों ने इस स्टार भारतीय शटलर का स्वागत किया। सिंधु और उनके कोरियाई कोच पार्क ताए-संग को भी सिंघानिया ने हवाई अड्डे पर सम्मानित किया।

सिंधु ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, निश्चित रूप से सभी ने मुझे बधाई दी है। मुझे समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए मैं बीएआई और सभी के प्रति आभार प्रकट करती हूं। यह एक रोमांचक दिन और खुशी का क्षण है।’’

रविवार को कांस्य पदक जीतकर सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी बनी थी। हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में चीन की ही बिंग जिओ को हराया था। 

Web Title: Tokyo PV Sindhu won two medals in Olympic Games returned to India "I'm very happy and excited "

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे